दीपावली पर सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता मिली बदहवास हालत में
Read Latest Agra News Today in Hindi - Breaking News in Hindi, Agra Voice , पढ़िए हिन्दी न्यूज़-देश - विदेश ,आपका शहर, अपराध, मनोरंजन और खेल जगत से सम्बंधित सभी समाचार agravoice.com पर.
दीपावली पर सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता मिली बदहवास हालत में
Diwali gang rape victim found in distraught condition
आगरा । दीपावली पर आगरा के रीच होम स्टे में एक युवती के साथ उसी के मालिक ने अपने दोस्तों को साथ मिलकर गैंग रेप किया था । रविवार को पीड़िता नशे में बदहवास हालत में मिली। गैंग रेप पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे समझौता करने के लिए बुलाया था उसे समझोता नामा साइन करवाने के बाद उसे शराब पिलाई और नशे की हालत में यहां छोड़ गए। पुलिस ने युवती को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा है।
यह था मामला
थाना ताजगंज क्षेत्र में होटल कोर्टयार्ड मैरियट के निकट स्थित रिच होम स्टे गेस्ट हाउस में सामूहिक दुष्कर्म में पुलिस ने एक युवती और चार युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। आरोप था कि पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियाे बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसमें पीड़िता के साथ कार्य करने की युवती भी शामिल थी। ब्लैकमेल करके शारीरिक शोषण किया जा रहा था। उसे जबरन शराब पिलाई गई। फिर उसके साथ चार से पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। जब महिला चीखने लगी तो आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा। उसके सिर पर कांच की बोतल दे मारी, जिससे वह लहूलुहान हो गई। युवती को घसीटकर कमरे में बंद कर दिया गया। जब वह चीखने लगी तो आसपास के लोग पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को युवती बदहवास हालत में मिली। पुलिस ने मौके से चार युवकों जितेंद्र राठौर, रवि राठौर, मनीष कुमार और देव किशोर को गिरफ्तार किया था। चारों आरोपी ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं
अब बना रहे समझोते का दबाब
रविवार की शाम पुलिस को सूचना मिली की बमरौली कटरा क्षेत्र इनर रिंग रोड पर एक महिला नशे की हालत में है। सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई। महिला नशे में होने के कारण कुछ बोल नहीं पा रही थी उसकी जवान लड़खड़ा रही थी।
पीड़िता ने बताया कि उसके दोस्त मनोज ने उसको बुलाकर शराब पिलाई और भी कुछ लोग थे. जेल में बंद गैंगरेप आरोपियों की पैरोंकारी भी कर रहे थे। और और समझौता करने के लिए दवा बनाया वह समझौता करने के लिए तैयार हो गई। समझोता-नामा साइन करवाने के बाद उसे शराब पिलायी और उसे नशे की हालत में गाड़ी से उतारकर यहाँ फेंक कर चले गए।
डीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि लड़की अभी नशे के हालात में है उसकी जवान लड़खड़ा रही है । किसी सवालों का जवाब नहीं दे पा रही है । युवती को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा है । उसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी। युवती ने अभी किसी गलत घटना की शिकायत नहीं की है।
========================
आगरा में अब डाकघर से भी मिल सकेंगे ई-स्टांप पत्र 1 जनवरी से इस डाकघर पर जाकर खरीद सकते हैं ई-स्टांप पत्र
Now e-stamp letters will be available from the post office in Agra. From January 1, you can buy e-stamp letters by visiting this post office.
आगरा । आगरा में अब डाकघर से भी ई-स्टांप पत्रों की होगी बिक्री आगरा कलेक्ट्रेट स्थित डाकघर से 1 जनवरी 2024 से ई-स्टांप पत्रों की बिक्री शुरू हो रही है। विधायक जीएस धर्मेश द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा।
प्रदेश के 11 जनपदों में नए साल से ई स्टाप की बिक्री
आगरा सहायक आयुक्त स्टांप सुनील सिंह ने बताया की शासन के निर्देशानुसार ई-स्टांप पत्रों की बिक्री प्रदेश में अब डाकघर से भी की जानी है आगरा में उक्त सेवा का शुभारंभ 1 जनवरी 2024 को दोपहर 1:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित डाकघर में होगा इस सुविधा का शुभारंभ कैंट विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश करेंगे प्रथम चरण में प्रदेश के चयनित 11 जनपदों में नए साल से ई स्टाप बिक्री का शुभारंभ होगा।