डीएम और बीडीओ के बीच में चला जूता
खंड विकास अधिकारी ने कुछ कार्यों पर डीएम द्वारा नाराजगी दिखाने पर सारी हदें पार कर दी
AgraVoice, 09 February
आगरा में एक जिला समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी और बीडीओ के बीच में हुई कहा-सुनी हो गई। नौबत यहां तक आ गई की दोनों के बीच में गाली गलौज और हाथापाई भी हुई। थाने में जिलाधिकारी ने बीडीओ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
योगी सरकार में आज आम आदमी की तो छोड़ो प्रदेश के आईएस भी सुरक्षित नहीं है। सत्ता दल में अपनी जान पहचान रखने वाली यह अधिकारी अब डीएम तक पर भारी पड़ रहे हैं। ऐसा ही मामला ताज नगरी में सामने आया है जहां एक खंड विकास अधिकारी ने कुछ कार्यों पर डीएम द्वारा नाराजगी दिखाने पर सारी हदें पार कर दी। बैठक में बैठे सभी अधिकारी यह देख दंग रह गए।
जानकारी के अनुसार डीएम कैंप कार्यालय में शुक्रवार को अनुशासन तर तर हो गया जिला अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी से बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी बरौली अहीर अनिरुद्ध सिंह ने अभद्रता कर दी। बताया जा रहा है की जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने अपना आपा खो कर नाराजगी जताते हुए पेपरवेट बीडीओ पर फेक कर मारा। जिसके जवाब में बीडीओ अनिरुद्ध सिंह ने उन पर जूता उठा लिया। उन पर हमलावर हो गए । मारपीट की कोशिश की गई । मामले में खंदौली के एडीओ पंचायत ने रकाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।