अग्रवाल युवा संगठन ने 501 दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया प्राण प्रतिष्ठा समारोह

Aggarwal Youth Organization celebrated life consecration ceremony by lighting 501 lamps

Jan 23, 2024 - 18:00
Jan 23, 2024 - 18:10
 0
अग्रवाल युवा संगठन ने 501 दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया प्राण प्रतिष्ठा समारोह

अग्रवाल युवा संगठन ने 501 दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया प्राण प्रतिष्ठा समारोह

आगरा। अग्रवाल युवा संगठन, आगरा ने ढोलक मंजीरों संग सुन्दरकाण्ड और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ मनाया प्राण पत्रतिष्ठा महोत्सव। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर उद्घाटन अवसर के मौके सोमवार को अग्रवाल युवा संगठन द्वारा मदिया कटरा, अग्रसेन चौक पर श्रीराम का पूजन किया और 501 दीपों से भव्य महाआरती की गई। सभी राम भक्तो ने झूमते नाचते और आतिशबाज़ी के साथ प्राण प्रतिष्ठा महत्व मनाया। सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण कर पुरे जोश और उत्साह से जय श्रीराम के जयकारे लगा कर श्रीराम मंदिर की खुशी को व्यक्त की। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, सुरेश चंद्र गर्ग तपन ग्रुप वीरेंद्र अग्रवाल बीके ने श्रीराम की तस्वीर और भगवन अग्रसेन जी की प्रतिमा पर के समक्ष पुष्प एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संगठन के अध्यक्ष श्री गणेश बंसल और महामंत्री श्री अम्बुज अग्रवाल ने तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चंद्र गर्ग का डुप्पटा एवं पगड़ी पहना कर सम्मान किया गया। संगठन के प्रतिभाशाली सदस्यों को श्रीराम मंदिर का प्रतिविम्ब दिए गए और सभी का सम्मान डुपट्टा पहना कर किया गया। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के अध्यक्ष श्री गणेश कुमार बंसल, संगठन के महामंत्री श्री अम्बुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रतीक गोयल, कार्यक्रम संयोजक प्रियाकांत बंसल, राहुल बंसल, विनोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण गर्ग, मयंक गर्ग, शिवम गर्ग, कपिल अग्रवाल, कुलवंत मित्तल, सीताराम अग्रवाल, सुभाष गर्ग, राजीव खेमका, , मयंक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, अनन्या अग्रवाल, अभिजीत मोदी, अशोक गोयल, अमित अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, ललित बंसल, प्रवीण अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे। 

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा