भारतीय टीम ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर लगातार 5वीं जीत दर्ज की

भारतीय टीम ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर लगातार 5वीं जीत दर्ज की

Dec 8, 2023 - 17:36
Jan 13, 2024 - 18:05
 0
भारतीय टीम ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर लगातार 5वीं जीत दर्ज की

मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास... विराट कोहली ने दिग्गजों को पछाड़ा

भारतीय टीम ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर लगातार 5वीं जीत दर्ज की. इस मैच में शमी और कोहली ने कई धांसू रिकॉर्ड्स बनाए हैं| रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अपनी 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. टीम ने रविवार (22 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच खेला, जिसमें 4 विकेट से जीत दर्ज की| इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बल्लेबाज़  विराट कोहली हीरो रहे, शमी 5 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने. जबकि कोहली ने 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

कोहली शतक चूके, नहीं कर सके सचिन के 49 शतकों की बराबरी

पिछले मैच में गजब का शतक जड़ने वाले कोहली एक बार फिर उसी तरह की पारी खेल रहे थे। भारत को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी और कोहली को शतक पूरा करने के लिए 5 रन ही चाहिए थे। ड्रेसिंग रूम में हर कोई जश्न के लिए तैयार था तभी कोहली हवा में शॉट खेल बैठे और शतक से 5 रनों से दूर रह गए। मैट हेनरी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने कैच लपका और कोहली सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी करने से चूक गए। उन्होंने 104 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के जड़े। दूसरी ओर, रविंद्र जडेजा ने 44 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का के दम पर नाबाद 39 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की पारी का रोमांच, डेरिल मिचेल का शतक तो शमी का पंजा

डेरिल मिचेल के शतक और रचिन रविंद्र के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी के बावजूद भारत ने मोहम्मद शमी के 5 विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड को 273 रन पर समेट दिया। मिचेल ने 127 गेंद में 5 छक्के और 9 चौके की मदद से 130 रन की पारी खेलने के अलावा रविंद्र (75 रन, 87 गेंद, छह चौके, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़े, जो इस मैदान पर किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ही बल्लेबाजों को भारतीय फील्डरों ने जीवनदान भी दिया। भारत के लिए शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 54 रन देकर करियर में तीसरी बार 5 विकेट चटकाए। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव महंगे साबित हुए। उन्होंने 73 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज (45 रन पर एक विकेट) और जसप्रीत बुमराह (45 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट के दौरान पहली बार दबाव में दिखे। टीम अंतिम 13 ओवर में भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने 68 रन ही बना सकी।

पहली बार न्यूजीलैंड दिखा दबाव में

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया, जिसके बाद गेंदबाजों ने 9वें ओवर में 19 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों डेवोन कॉन्वे (0) और विल यंग (17) को पवेलियन भेज दिया। कॉन्वे जसप्रीत बुमराह का पारी का पहला ओवर मेडन खेलने के बाद मोहम्मद सिराज की गेंद को फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर श्रेयस अय्यर के हाथों में खेल गए। यंग ने दूसरे ओवर में सिराज पर चौके के साथ अपना और टीम का खाता खोला। उन्होंने बुमराह पर भी दो चौके जड़े लेकिन मोहम्मद शमी की गेंद को विकेटों पर खेल बैठे।

रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने इन मॉन्सर छक्कों के चलते एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। हिटमैन अब तक इस कैलेंडर ईयर में 51 छक्के लगा चुके हैं। वह अब एक कैलेंडर ईयर में वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है। रोहित कमाल के फॉर्म में दिख रहे थे। ऐसा लग रहा था कि उनके बल्ले से एक और शतक आएगा, लेकिन वह 12वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद को स्टंप्स में मार बैठे। उन्होंने 40 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के के दम पर 46 रन की पारी खेल गए।

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा