राम मंदिर में अब तक 5500 करोड रुपए का दान पहुंचा, भक्तों ने दिया राम मंदिर में दिल खोल कर दान
Donations worth Rs 5500 crore have reached Shri Ram temple so far
अयोध्या। भर गए मंदिर के दान पात्र। दर्शन के पहले दिन लोगों ने किया दिल खोलकर दान। राम मंदिर में रोज कर रहे डेढ़ लाख लोग दर्शन। लाखों करोड़ों में चढ़ावा रोज चढ रहा है । अब तक 5500 करोड रुपए का मंदिर में दान पहुंचा। चढ़ावे की गणना अभी तक जारी है।
किसने किया कितना दान
दिलीप लाखी ने राम मंदिर में दिया 101 सोना दान। सोने की कीमत 68 करोड़ रूपए बताया जा रहा। दिलीप लाखी का हीरे की पोलिश का है कारोबार। इस सोने का इस्तेमाल राम मंदिर के दरवाजे, त्रिशूल और डमरू में किया गया है।
आध्यात्मिक गुरु और कथा वाचक मोरारी बापू ने दिए राम मंदिर ट्रस्ट को 11 करोड़ 30 लाख रुपए दान। मोरारी बापू के समर्थकों ने जुटाये 8.30 करोड रुपए का दान। दुनिया भर में है मुरारी बापू के समर्थक अमेरिका यूके कनाडा से किया दान । इस तरह मोरारी बापू और उनके समर्थकों द्वारा कुल 11 करोड़ 60 लाख रुपए का दान राम मंदिर में किया गया।
गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंद भाई जी ने 11 करोड रुपए राम मंदिर में दान किया। कई देशों में है इनका कारोबार।
सूरत के डायमंड कारोबारी मुकेश पटेल ने रामलीला को मुकुट भी दान में दिया गया । सोने नीलम हीरे से मुकुट बना है । मुकुट में 4 किलो सोना भी लगा हुआ है। 6 किलोग्राम के करीब बजन है मुकुट का। मुकुट की कुल कीमत 11 करोड रुपए बताई जा रही है।
पटना के महावीर मंदिर की ओर से अयोध्या में राम मंदिर के लिए 10 करोड़ रुपए दान के अलावा सोने का तीर और धनुष दिया गया।
देश के सबसे अमीर कारोबारी अनिल अंबानी ने दिए 2.51 करोड़ का दान। अनिल अंबानी 46 लाख करोड़ की सम्पत्ति के है मालिक।