अर्धनग्न युवक सड़क के बीच वाहनों केआगे लेटा
Half naked young man lying in front of vehicles in the middle of the road
अर्धनग्न युवक सड़क के बीच वाहनों केआगे लेटा
आगरा। जवाहर पुल पर रात को एक ऑटो चालक ने जमकर हंगामा किया। वो गाड़ियों के आगे लेट रहा था। इसके चलते पुल पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घटना रात करीब साढ़े. नौ बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाटरवर्क्स से रामबाग की ओर आते समय जवाहर पुल पर एक ऑटो खड़ा था। बीच सड़क में बिना कपड़ों के एक युवक खड़ा था। सड़क के बीचोंबीच खड़ा
देखकर बाहनों की गति थम गई। वो अचानक कार के आगे लेट गया। वो कह रहा था कि उसके मार दो। उसके ऊपर से गाड़ी निकाल दो। वो नहीं हटेगा। बीच सड़क हंगामा करने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस आ गई। पुलिस ने उसे हटाया। तो वो पुलिसकर्मियों से उलझ गया। कहने लगा कि मेरा फैसला कराओ, नहीं तो मैं मर जाऊंगा। पुलिसकर्मियों ने उसे सड़क से हटाने का प्रयास किया तो वो गाड़ी के आगे लेट गया। करीब 45 मिनट तक बीच सड़क ड्रामा चलता रहा। पुलिस के सख्ती करने पर वो अभद्गता करने लगा। इसके बाद वह भाग गया।
===========================
बेकाबू कार पेड़ से टकराई, चिकित्सक की मौत
किरावली। शादी समारोह से वापस लौटते समय जयपुर हाउस आगरा के रहने वाले डॉ. बच्चू सिंह चाहर की कार अभुआपुर मोड़ के पास अनियंत्रित होंकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में चिकित्सक की मौत हो गई | परिजन ने बताया कि वह रविवार की रात शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कार में फंसे डॉ. बच्चू सिंह को बाहर निकाला। उनकी हालत गंभीर देख परिजन को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें आगरा लेकर गए। पर, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शब पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक डॉ.बच्चू सिंह चाहर आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में कार्यरत थे।
===========================
रायता न मिलने पर पुलिस ने की गुंडई, ढाबे पर यात्रियों से की मारपीट
आगरा। कमिश्नर पुलिस की छवि सुधारने में लगे है, लेकिन अधीनस्थ उनके प्रयास को सफल नहीं होने दे रहे। अब मलपुरा पुलिस की गुंडई का मामला सामने आया है। चौकी पर तैनात दो पुलिस कर्मियों पर ढावे पर यात्रियों के साथ मारपीट का आरोप लगा है। बीडियो में भी दिख रहा कि एक पुलिसकर्मी एक व्यक्ति की कॉलर पकड़ कर खींचता है | तुरंत पीछे से एक पुलिसकर्मी आता है और पैर मारता है। डीसीपी वेस्ट सनम कुमार ने बताया कि चौकी इंचार्ज अमन कुमार व एसआई नीटू सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आगरेप है कि कुछ पुलिसकर्मी न्यू प्रिंस ढाब्रे पर खाना खाने गए थे। खाने में उन्हें रायता नहीं दिया तो उन्होंने बिवाद करना शुरू कर दिया। ढाबे के बाहर खड़ी बस व अन्य वाहनों को पीटना शुरू कर दिया। यात्रियों के साथ भी बदसलूकी की ढाबे के मालिक ने रात को थाना प्रभारी को फोन किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मलपुरा में हाईवे पर न्यू प्रिंस ढाबा है। ढाबे के मालिक मनमोहन गोयल ने बताया कि रात करीब साढ़े. 44 बजे उनके ढाबे पर चौकी इंचार्ज अमन सिंह, एसआई नीटू सिंह चार-पांच लोगों के साथ खाना खाने आए थे। इन्होंने खाने का ऑर्डर दिया। ढाबे पर स्टाफ कम होने के कारण इनको रायता सर्व नहीं हो पाया। इसके बाद ये लोग गुस्से में आग बबूला हो गए। स्टाफ के साथ बदतमीजी कर दी। विवाद की जानकारी पर वो भी ढाबे पर आ गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। ढाबा बंद कराने की धमकी देते हुए पुलिसकर्मियों ने बाहर खड़े लोगों से अभद्रता शुरू कर दी। ढाबे के सामने खड़ी बस में घुसकर यात्रियों के साथ अभद्गता की। चालक के साथ मारपीट की। बस चालक को नीचे उतार लाए। फोन कर और पुलिसकर्मियों को भी बुला लिया। चालक को गाड़ी में बैठा लिया। उसे लातों से पीटा। ढाबे पर खाने के लिए रुके अन्य वाहनों को भी भगा दिया। करीब आधे घंटे तक पुलिसकर्मी रायता न मिलने पर ढाबे पर उत्पात मचाते रहे। ढाबा स्वामी का कहना है कि उन्होंने रात में मलपुरा एसओ को फोन कर विवाद की जानकारी दी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिसकर्मियों ने धमकी दी कि कहीं भी शिकायत कर ले, अब तेरा ढाबा बंद करावा देंगे। पुलिस की धमकी से वो भयभीत हैं। शिकायत करने के एसीपी किरावली के पास जा रहे हैं। अगर वहां सुनवाई नहीं हुई तो पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे