आयोध्या में बसें रामलला, चारो तरफ जय श्री राम
Our Ram has arrived after wait, sacrifices of centuries
आयोध्या में बसें रामलला, चारो तरफ जय श्री राम
आगरा। श्री राममंदिर, आयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामलला की मूर्ति का अनावरण किया गया, मंत्रो से प्रभु का आवाहन किया गया। जिसमें पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए।
आगरा शहर में चारो तरफ सिर्फ जय श्री राम नाम की गूंज थी। हर सड़क, मोहल्ले और कस्वे में सिर्फ प्रभु श्री राम का नाम था। लोगो आज प्राण प्रतिष्ठा के दिन हर सड़क पैर रैली और शोभा यात्रा निकली। मंदिर सजे दुल्हन की तरह। कही सूंदर कांड का पाठ, तो कही हवन और हनुमान चालीसा से पूरा आकाश गूंज रहा था। दिवाली की तरह लोगो ने घरो में लाइट, दीपक और आतिशबाज़ी से मनाया आज का दिन।
यहाँ हुए कुछ विशेष कार्यक्रम
1. अयोध्यानाथ श्री राम मंदिर अयोध्याकुंज को दुल्हन की तरह सजाया गया। श्रद्धालुओं द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया। शाम को विधायक डॉ जीएस धर्मेश ने 1100 दीपकों के साथ महाआरती की। महिलाओ ने भजन कीर्तन कर नृत्य किया। तथा आतिशबाजी की गई।
2. अग्रवाल युवा संगठन द्वारा मदिया कटरा अग्रसेन चौक पर 501 दीपक प्रज्ज्वलित कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम का शुभआरम्भ माननीय पुरषोत्तम खंडेलवाल जी ने प्रभु श्री राम पर माल्यापर्ण कर भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।
3. श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पर उनके कैलेंडर का विमोचन किया गया
4.सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसियेशन द्वारा सोमवार को प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सदस्यों के बीच पार्क में किया गया। अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रभु राम के चित्र की पूजा अर्चना की
5.अधिवक्ता सहयोग समिति सिविल कोर्ट द्वारा प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर दीवानी प्रांगण में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया
6.त्रेता युग के उत्सव जैसे माहौल में सोमवार को शाहगंज बाजार में प्रभु श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई। शाहगंज, रुई की मंडी, भोगीपुरा बाजार, जोगी पाड़ा, सर्राफा बाजार, तहसील मार्ग स्थित बाजार कमेटियों ने उल्लास से भाग लिया।
7.आगरा कॉलेज परिसर में स्थित शिव मंदिर में प्रातः काल भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। तत्पश्चात कॉलेज परिसर से एक भव्य कलश यात्रा महात्मा गांधी मार्ग पर निकाली गई। सुंदरकांड का पाठ पाठ किया गया।
8.नामनेर के रामभक्तों ने चौराहे पर श्री राम यज्ञ में उत्साहपूर्वक आहुतियां दीं। नामनेर बाज़ार कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित के अनुसार नामनेर में दो दिवसीय दीपोत्सव का आयोजन किया गया है।जिसमें सारे बाज़ार में विद्युत सजावट, आतिशबाजी एवं माँ दुर्गा मंदिर में सुंदर कांड के संगीतमय पाठ का भी आयोजन है। प्रसाद वितरित भी किया गया
9.पार्श्वनार्थ पंचवटी कॉलोनी ताजनगरी पर अखंड रामायण के पाठ का समापन हवन करके हुआ। राम मंदिर परिसर में एल ए डी पर अयोध्या से लाइव प्रसारण देखा। श्रीराम की जय घोष के बीच लोगों ने भंडारे का प्रसाद पाया।
10.कमला नगर में श्रीराम चौक मंदिर पर दीपदान और भजन संध्या का आयोजन किया गया। लघु उद्योग लिमिटेड के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, राम प्रकाश अग्रवाल, अनिल लोकप्रिया, अध्यक्ष अमित अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल और कंचन बंसल ने महाआरती की।
प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा - अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है।
आदरणीय मुख्यमंत्री योगी ने कहा - आज जीवन धन्य हो गया। शताब्दियों की प्रतीक्षा, प्रण और प्रार्थना आज श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ पूर्ण हुई। यह ऐतिहासिक एवं पुण्य अवसर बड़े सौभाग्य से प्राप्त हुआ है। पीढ़ियों के संकल्प की सिद्धि का साक्षी बनकर अभिभूत हूं, कृतज्ञ हूं, आह्लादित हूं।
जय श्री राम!