पुष्पदीप एन्क्लेव फेस-1 में हुआ भक्ति एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन

Devotional and dance program organized in Pushpdeep Enclave Phase-1

Jan 23, 2024 - 18:20
Jan 23, 2024 - 18:23
 0
पुष्पदीप एन्क्लेव फेस-1 में हुआ भक्ति एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन

पुष्पदीप एन्क्लेव फेस-1 में हुआ भक्ति एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन

आगरा | 22 जनवरी को वात्सल्य सेवा समिति के तत्वावधान में अयोध्या में आयोजित श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आगरा के सिकंदरा-बोदला रोड के हेमा पेट्रोल पंप स्थित उपासना जैन के निवास 12-ए, फेस-1 पुष्पदीप एन्क्लेव के श्रीराम मंदिर में दीपक जलाकर भक्ति एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया| वात्सल्य सेवा समिति की सभी सदस्याएँ राम की भक्ति में डूब गई और सभी ने एक दूसरे को प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की संयोजिका उपासना जैन ने चंदन लगाकर एवं राम नाम की पट्टिका पहनाकर सभी सदस्याओं का स्वागत किया। तत्पश्चात सभी महिलाओं ने हाथ में झंडा लेकर, राम की भक्ति के नारे लगाते हुए मंदिर की परिक्रमा की। सभी सदस्याओं में राम की भक्ति के प्रति अदभुत उत्साह दिखाई दिया। इस मौके पर अध्यक्ष रश्मि जैन,उपाध्यक्ष उपासना जैन, मंत्री करुणा जैन,कोषाध्यक्ष कविता जैन, बबिता जैन,पुष्पा जैन,सुनीता जैन, रागिनी जैन,माया जैन,निशा जैन, रतिभा जैन,आशा जैन,रिंकी जैन,रेखा जैन,आदि सदस्याएँ प्रमुख रूप से मौजूद रही। इस कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष रश्मि जैन ने सभी सदस्याओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुष भगवान श्री राम हमारे आदर्श है| हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए और इस बात पर कायम रहना चाहिए की प्राण जाए पर वचन न जाए

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा