आगरा में तीन लोगों पर स्कूल संचालक ने चढ़ा दी कार, एक की मौत
School owner ran car over three people in Agra
आगरा के शहर में एक स्कूल संचालक ने शनिवार रात को सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया में राहगीरों पर कार चढ़ा दी। इस हादसे में एक व्यक्ति के मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस द्वारा बताया गया कि फरह दीनदयाल धाम के राजन पुत्र बाबू की एक्सीडेंट द्वारा हॉस्पिटल ले जाए गए एसएन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। बाकी दो अन्य गंभीर घायलों को दाऊदयाल और मोहन सिंह का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस में बताया की देर रात ग्यारह बजे के आस पास आगरा दिल्ली हाइवे पर बेस्ट प्राइस के सामने कुछ लोग वाहन के इंतजार में खड़े थे तभी सब्जी मंडी पुल से तेज रफ्तार में फॉर्च्यूनर कार आई ।और सड़क किनारे खड़े राहगीरों को कुचल दिया। बताया जाता है की कार आगरा पब्लिक स्कूल के संचालक अनिकेत शर्मा की है। हादसा इतना जबरदस्त था कि फॉर्च्यूनर कार के एयर बैग खुल गए। एयर बैग खुलने से कार संचालक अनिकेत शर्मा को कोई चोट नहीं आई है लेकिन सड़क पर वाहन के इंतजार में खड़े तीन राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई और लोगों न चालक को गाड़ी से बाहर उतारा।
लोगों द्वारा सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों की एसएन इमरजेंसी भेजा। जहां पर तीनों घायलों में से राजन नामक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।मृतक राजन निजी कंपनी में काम के बाद घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। मृतक के पिता बाबू की शिकायत पर कार चालक अनिकेत के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी अनिकेत शर्मा को पुलिस ने घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त फार्च्यूनर कार को क्रेन की मदद से थाना सिकंदरा लाया गया।
प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि मेडिकल में आरोपी के नशे में होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।