बुलियन कारोबारी बीपीएन ग्रुप पर जीएसटी का छापा

GST raid on bullion trader BPN Group

Feb 9, 2024 - 15:26
 0
बुलियन कारोबारी बीपीएन ग्रुप पर जीएसटी का छापा

आगरा, 09 फरवरी। राज्य जीएसटी विभाग की टीम ने आज शुक्रवार की सुबह किनारी बाजार में बुलियन कारोबारी बीपीएन ग्रुप के यहां छापेमार कार्रवाई की। टीम ने एक साथ घर सहित कई ठिकानों पर कार्रवाई की।

किनारी बाजार में टीम की कार्रवाई से खलबली मच गई। दोपहर तक बड़ी संख्या में दुकानें नहीं खुली।

बुलियन कारोबारी के बीपीएन ग्रुप के किनारी बाज़ार, जूताराम फाटक मार्केट में स्थित प्रतिष्ठान पर जीएसटी की टीम पहुंची। इसके साथ ही आगरा, लखनऊ और मथुरा के प्रतिष्ठानों पर भी छापा मारा गया। बताया गया है कि लम्बे समय से जीएसटी विभाग छानबीन कर रहा था। अब जाकर अहम सुराग हाथ आए, जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

आरबीएस कॉलेज के नजदीक स्थित कारोबारी के आवास पर भी छापामार कार्रवाई की गई। बड़ी टैक्स चोरी पकड़े जाने की आशंका जताई जा रही है।

जीएसटी विभाग की कार्रवाई से बुलियन कारोबारियों में खलबली मची हुई है। किनारी बाजार में अधिकांश सराफा कारोबारियों ने दुकानों के शटर नहीं उठाए। दुकानदार बाजार में ही घूमते रहे।

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा