ताजगंज के 100 मीटर के दायरे में 10 दुकानों में ताबड़तोड चोरीया
Read Latest Agra News Today in Hindi - Breaking News in Hindi, Agra Voice , पढ़िए हिन्दी न्यूज़-देश - विदेश ,आपका शहर, अपराध, मनोरंजन और खेल जगत से सम्बंधित सभी समाचार agravoice.com पर.
ताजगंज के 100 मीटर के दायरे में 10 दुकानों में ताबड़तोड चोरीया
Theft in 10 shops within 100 meters of Tajganj, Agra
आगरा।ताजगंज क्षेत्र के नंदा बाजार और गल्ला मंडी में 100 मीटर के दायरे में चोरों ने शुक्रवार की आधी रात को 10 दुकानों के ताले तोड़कर चोरी कर ली। लोगो में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है।
10 दुकानों में एक साथ ताबड़तोड़ चोरिया
नंदा बाजार में परचूनी हार्डवेयर साड़ी शोरूम सराफा सुमित कई अन्य दुकानें हैं। ज्यादातर दुकानें सराफा की दुकानें हैं जिन दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे ।उन दुकानों को चोरों ने अपना निशाना नहीं बनाया। लेकिन चोर महावीर राठौड़ की परचूनी की दुकान से ताले तोड़कर वहां से तेल और मसाले को चुरा कर ले गए अरोरा हार्डवेयर की दुकान के ताले तोड़कर वहां से ₹10000 के कीमत के पेंट का सामान ले गए शनिवार की सुबह जब दुकानो में चोरी की घटनाओं का पता चला तो लोगों में आक्रोश फैल गया। नंदा बाजार में करीब 200 मीटर के दायरे में दर्जनों दुकानें आती हैं । सुबह व्यापारी दुकान खोलने जैसे ही पहुंचे तो एक साथ 10 दुकानों का ताले टूटे मिले ।
चुरा ले गए पेंट, हार्डवेयर, साड़ी और किराना का सामान
किराना दुकानदार राठौर सिंह के यहां से ₹80000 का सामान चोर चुरा कर ले गए । इसके अलावा बुलबुल किराना स्टोर, यादव साड़ी सेंटर, अरोरा हार्डवेयर आदि समेत 10 दुकानों को निशाना बनाया क्षेत्र के व्यापारी नेता राजेश राठौड़ ने बताया की आसपास शराब की दुकान होने के चलते शरारती और अराजक तत्व सक्रिय रहते हैं। पूर्व में भी इस बाजार में कई चोरियां हो चुकी हैं पुलिस से गस्त बढ़ाने की मांग यहां के दुकानदार पहले भी कर चुके हैं । एक साथ 10 दुकानों में ताले टूटने से व्यापारियों में रोष है । घटना से दुकानदारों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है । मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरियों के जल्द पर्दाफाश का आश्वासन आश्वासन देने पर वहां के व्यापारी शांत हुए
.................................................................
आगरा मेट्रो ने एक और उपलब्धि हासिल की, भूमिगत सेक्शन में ट्रायल सफल
Agra Metro achieved another milestone, First Trial successful in underground section
आगरा| यूपीएमआरसी आगरा मेट्रो ने एक और उपलब्धि हासिल की पहली बार में ही भूमिगत सेक्शन में पहला ट्रायल सफलतापूर्वक हुआ
11 महीने पूरा होने से पहले ही यह सफलता प्राप्त कर ली
आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत ताजमहल जमा मस्जिद मेट्रो रेलवे स्टेशन के अंडरग्राउंड सेक्शन में मेट्रो का परीक्षण का कार्य सफलतापूर्वक शुरू हो गया यह उपलब्धि मुख्यमंत्री आदित्य द्वारा फरवरी में टीवीएम लॉन्च के उद्घाटन के बाद 11 महीने पूरा होने से पहले ही यह सफलता प्राप्त कर ली
टनल निर्माण, ट्रैक और थर्ड रेल बिछाने के काम सुचारू
विगत 6 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा टीवीएम यमुना के उद्घाटन के साथ प्रायोरिटी कॉरिडोर के भूमिगत क्षेत्र में टनल कार्य का शुभारंभ किया था भूमिगत मेट्रो स्टेशन और टनल निर्माण में के काम में लगभग एलिवेटेड स्टेशनों की तुलना में तीन गुना समय लगता है। हालांकि आगरा मेट्रो टीम ने इस कार्य को कम समय में 11 महीने के अंदर ही पूरा कर लिया । टीम के सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी । टीवीएम के माध्यम से टनल निर्माण, ट्रैक और थर्ड रेल बिछाने के काम व सुचारू कर दिए और सुचारू रूप से काम करने के लिए सुनिश्चित करने की योजना शामिल थी|
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने पूरी टीम को बधाई
आगरा मेट्रो ट्रायल की सफलता के इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा यह उपलब्धि आगरा मेट्रो के टीम द्वारा कठिन परिश्रम का नतीजा है जिसके लिए मैं पूरी टीम को दिल से बधाई देता हूं । 23 फरवरी में टनल निर्माण का काम शुरू होने के बाद 11 महीने से भी इतने कम समय में हम लोगों ने पहली बार ट्रेन को भूमिगत क्षेत्र में सफलतापूर्वक चलाया है। यह सब टीमों के आपसी तालमेल और समन्वय का ही बेहतर उदाहरण है।
=============================
बलात्कार और हत्या का आरोपी सिपाही गिरफ्तार
Policeman accused of rape and murder arrested
आगरा। 2 दिन पहले अपनी प्रेमिका के शव को छोड़कर भागे पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतका के भाई ने उसके खिलाफ अपहरण रेप और हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था।
ये था मामला
बता दे मूल रूप से झांसी का रहने वाला राग्वेंद्र थाना छत्ता में पेशी में तैनात था। बेलनगंज में कमरा किराए पर लेकर रहता था। शुक्रवार सुबह राघवेंद्र ने अपने साथी सिपाही को फोन किया कि मेरी दोस्त ने फांसी लगा ली है। मैं उसे अस्पताल लेकर जा रहा हूं। सिपाही उसे लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचा जहां। जहा जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत् घोषित कर दिया। यह जानकारी मिलते ही सिपाही शव को हॉस्पिटल में ही छोड़कर भाग गया।
बताया गया है कि राघवेंद्र की हमीरपुर की रहने वाली शोभा से दोस्ती थी। 22 साल की शोभा गुरुग्राम में रहती थी और वही के एक किडनी केयर सेंटर में काम करती थी। युवती के पिता ने बताया कि पुत्री करीब चार वर्ष से चिकित्सा के पेशे में थी । गुरुवार रात शोभा राघवेंद्र से मिलने बेलनगंज उसके कमरे पर पहुंची थी। रात में सिपाही के कमरे पर ही रुक गई। परिजनों के मुताविक शोभा दलित समाज से है जबकि सिपाही यादव है। पुलिस ने शोभा के परिजनों को सूचना दी तो वह हैरान रह गए। पिता ने कहा कि हमें पता ही नहीं था कि वह गुरुग्राम से कब आगरा आई।
अपहरण, रेप और हत्या का केस दर्ज
शोभा के भाई ने बताया कि पुलिस कर्मी और उसकी बहन शोभा ने डायलिसिस का कोर्स एक साथ किया था दोनों पढ़ाई एक साथ करते थे राघवेंद्र पहले हमारे घर आ चुका है दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी भी करना चाहते थे जब शोभा के पिता राघवेंद्र के घर शादी की बात करने गए तो राघवेंद्र के परिजनों ने उनके साथ दूसरी जाति का होने के कारण अभद्रता की फिर उसने शोभा से बात करना बंद कर दिया उससे पीछा छुड़ाना चाहता था उसने गुरुवार को बहला-फुसला कर बहन को आगरा बुला लिया।शोभा को अपने कमरे पर बुलाकर उसका अपहरण और रेप किया उसके बाद उसकी हत्या कर दी।
पुलिस का मानना है कि युवती से शादी से इंकार करने पर बात बिगड़ी। परिजनों के अनुसार शादी न करने के बाद सामने आई है। अब युवती की हत्या हुई या सुसाइड किया, ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा। पुलिस ने पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया है।
========================
सिपाही के कमरे में युवती ने फांसी लगाई
अस्पताल में छोड़कर भागा शव, पुलिस कर रही है जांच, डीसीपी सिटी ने सिपाही को निलंबित कर दिया
आगरा। थाना छत्ता आगरा में तैनात सिपाही के कमरे में उसकी एक महिला मित्र ने फांसी लगा ली। सिपाही उसे अस्पताल ले कर पहुंचा, जहा डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिपाही शव को अस्पताल में ही छोड़कर भाग गया। डॉक्टर की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया ह। डीसीपी सिटी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है
मूल रूप से झांसी का रहने वाला राग्वेंद्र थाना छत्ता में पेशी में तैनात है । बेलनगंज में कमरा किराए पर लेकर रहता था। शुक्रवार सुबह राघवेंद्र ने अपने साथी सिपाही को फोन किया कि मेरी दोस्त ने फांसी लगा ली है। मैं उसे अस्पताल लेकर जा रहा हूं। सिपाही उसे लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचा जहां। जहा जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत् घोषित कर दिया। यह जानकारी मिलते ही सिपाही शव को हॉस्पिटल में ही छोड़कर भाग गया। बताया गया है कि राघवेंद्र की हमीरपुर की रहने वाली शोभा से दोस्ती थी। 22 साल की शोभा गुरुग्राम में रहती है और वही के एक किडनी केयर सेंटर में काम करती थी। युवती के पिता ने बताया कि पुत्री करीब चार वर्ष से चिकित्सा के पेशे में है। गुरुवार रात शोभा राघवेंद्र से मिलने बेलनगंज उसके कमरे पर पहुंची थी। रात में सिपाही के कमरे पर ही रुक गई। परिजनों के मुताविक शोभा दलित समाज से है जबकि सिपाही यादव है। पुलिस ने शोभा के परिजनों को सूचना दी तो वह हैरान रह गए। पिता ने कहा कि हमें पता ही नहीं था कि वह गुरुग्राम से कब आगरा आई। शोभा के परिजन आगरा के लिए निकल चुके है।
सीओ थाना छत्ता राकेश कुमार सिंह का कहना है कि अभी हम प्रशासनिक कार्यवाही कर रहे हैं परिजनों की तहरीर पर ही कार्यवाही की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है डीसीपी सिटी सूरज राय ने मामले की जानकारी मिलते ही सिपाही को निलंबित कर दिया। फॉरेंसिक टीम को सिपाही के कमरे से एक तार भी मिला है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी तार से शोभा ने फांसी लगाई होगी। शव का पोस्टमार्टम पैनल के सामने होगा। वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। इस दौरान गयनोलॉजिस्ट से भी जांच कराई जाएगी।