दर्दनाक हादसा सिकंदरा हाईवे पर 20 वाहनों को टक्कर मारता हुआ निकला ट्रक 3 की मौत, 6 घायल
Breaking News ...........Tragic accident in agra.... Truck hits 20 vehicles on Sikandra Highway, 3 killed, 6 injured
दर्दनाक हादसा.... सिकंदरा हाईवे पर 20 वाहनों को टक्कर मारता हुआ निकला ट्रक 3 की मौत, 6 घायल
Breaking News ...........Tragic accident in agra.... Truck hits 20 vehicles on Sikandra Highway, 3 killed, 6 injured
आगरा। दर्दनाक हादसे आगरा में। एक साथ २० वाहनों को टक्कर मारता हुआ निकला एक ट्रक। रोकने पैर भी नहीं रोका चालक ने ट्रक को करीब २ किलोमीटर तक घसीटता रहा वाहनों को। वेरियर लगा कर बड़ी मुश्किल से रोका ट्रक। हादसे में २० वहां ट्रक की चपेट में आ गए। ३ लोगो की हादसे में मौत हो गयी और ६ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ट्रक चालक गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस पूछताछ कर रही है।
एक ट्रक मथुरा की ओर से आ रहा था उसने सिकंदरा नविन सब्जी मंडी के पास किसी वाहन में टक्कर माल दी। पकडे जाने के डर से उसने ट्रक भगा दिया। सिकंदरा सब्जी मंडी से करीब 2 किलोमीटर तक जो भी वहां उसके रस्ते में आये सभी को टककर मर कर घसीटता हुआ ले गया। सिकंदरा क्रासिंग पर पुलिस ने ट्रक को रोकने की कोशिश करी लेकिन ट्रक तेज रफ़्तार के साथ निकल गया। उसके बाद पुलिस ने गुरु द्वारे पर वारियर लगा कर ट्रक को रोकने की कोशिश करी लेकिन वहाँ भी ट्रक नहीं रुका। लेकिन तेज रफ़्तार के चलते आगे जा कर दिवार से टककर खा कर रुक गया। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड लिया। इस दौरान हादसे में 3 लोगो की मोके पर ही मौत हो गयी। और 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायल लोगो को अस्पताल भेज दिया है। तरकक चालक से पुच्छ्ताछ की जा रही है।
हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरा का माहौल हो गया। हाईवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। क्रेन से गाड़ियों को हटाकर जाम खुलवाया गया।
यह भी पढ़े......नगर निगम की राजस्व निरीक्षक शिप्रा गुप्ता रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
==================================
कर्मचारी ने बैंक के अंदर फंदे पर लटक कर की आत्महत्या
Employee commits suicide by hanging himself inside the bank
फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत एक कोऑपरेटिव बैंक की शाखा के अंदर आज मंगलवार की सुबह एक संविदा कर्मी ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली । मौके पर पुलिस पहुंच गई । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
लक्ष्मण नाम का एक कर्मचारी फतेहपुर सीकरी क्षेत्र की कोऑपरेटिव बैंक की शाखा में बैंक में संविदा के तहत काम करता था। वह बैंक जो सुबह 9:00 बजे खुलता था। प्रतिदिन की तरह आज मंगलवार को भी उसने बैंक खोली। बैंक खोलकर उसने अंदर से शटर लगा लिया और
ताला बंद कर दिया। बैंक की छत पर बने कुंडे मे मफलर को फंदा बनाकर उसे पर लटक गया और आत्महत्या कर ली। जैसे ही बैंक के अन्य कर्मियों को जानकारी हुई सभी लोग वहां इकट्ठे हो गए सूचना पर पुलिस भी पहुंचकर पुलिस ने शटर के ताले तोड़कर संविदा कर्मी का शव उतारा। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है