रुनकता में बन रहा 100 बीघा जमीन पर ऐतिहासिक एवं अदित्या जैन तीर्थ स्थल, कल होगा भूमि शिलान्याश

Historical and Aditya Jain pilgrimage site being built in Runkata, foundation stone will be laid tomorrow

Dec 30, 2023 - 22:20
Dec 30, 2023 - 22:34
 0
रुनकता में बन रहा 100 बीघा जमीन पर ऐतिहासिक एवं अदित्या जैन तीर्थ स्थल, कल होगा भूमि शिलान्याश

नवीन तीर्थ लोकोदय तीर्थक्षेत्र की पावन धरा पर हुआ निर्यापक मुनिपुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश

आगरा। संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य निर्यापक श्रमण मुनिपुंगवश्री सुधासागर जी महाराज एवं क्षुल्लक श्री गम्भीरसागर जी महाराज ससंघ का 30 दिसम्बर को आगरा के रुनकता स्थित आगरा-मथुरा नेशनल हाईवे पर प्रस्तावित लोकोदय तीर्थक्षेत्र भूमि पर भव्य शोभायात्रा यात्रा के साथ प्रथम बार मंगल प्रवेश हुआ। मुनिसंघ का मंगल विहार दोपहर 2:00 बजे रूनकता स्थित सूरज गोविन्द स्कूल से भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। जो नेशनल हाइवे होते हुए निर्माणाधीन नवीन तीर्थ लोकोदय तीर्थक्षेत्र की भूमि पर पहुंचे।

मुनिसंघ के मंगल प्रवेश शोभायात्रा में समस्त आगरा शैलियों की महिलाएं अपने मण्डलों के साथ अपने सिर पर मंंगल कलश रखकर चल रहीं थीं तो वहीं हजारों की संख्या में गुरूभक्त अपने हाथों में जैन ध्वज एवं जयकारे लगाते हुए चले रहे थे। इसके बाद मुनिसंघ के श्रीचरण निर्माणाधीन नवीन तीर्थ लोकोदय तीर्थक्षेत्र भूमि पर पडे़ जहां गुरूवर ने सभी भक्तों को मंगल आशीर्वाद दिया।

मुनिश्री सुधा सागर जी महाराज का शाम 5:30 से 6:30 तक जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमे भक्तों ने अपनी जिज्ञासा का गुरुवर से समाधान कराया| इस दौरान जिज्ञासा समाधान में आए हुए हजारों की संख्या में गुरुभक्तों ने मुनिपुंगव की मंगल आरती की इस प्रकार गुरु चरणों में खूब गुरुभक्तों ने भक्ति की| जिज्ञासा समाधान का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल ने किया| 

मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि तीर्थचक्रवर्ती जगत पूज्य निर्यापक श्रमण मुनिपुंगवश्री 108 सुधासागर जी महाराज की पावन प्रेरणा से उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी आगरा के रैपुरा जाट,रुनकता में ऐतिहासिक एवं अद्वितीय जैन तीर्थ स्थल 'लोकोदय महातीर्थ का भव्यातिभव्य निर्माण होने जा रहा है।** इस महातीर्थ के निर्माण के पश्चात आगरा को किसी लौकिक धरोहर से नहीं बल्कि इस अलौकिक धरोहर से पहचाना जाएगा। इसी परिप्रेक्ष्य में 1 से 7 जनवरी 2024 के मध्य नवीन तीर्थ लोकोदय तीर्थक्षेत्र का भूमि शिलान्यास समारोह एवं 1008 माण्ड़ले पर श्री कल्पद्रुम महामण्डल विधान 'लोकोदय महातीर्थ महामहोत्सव'का भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसका भूमि शिलान्यास एवं 1008 माडनों पर 1008 जोड़ों द्वारा कल्पद्रुम महामण्डल विधान 31 दिसंबर को होने जा रहा है। इस विधान में 24 समोशरण बनेंगे जिसमें 24 परिवार द्वारा भगवान की पूजा अर्चना की जाएगी। 

इस नवीन तीर्थ का भूमि शिलान्यास में जैनों के सबसे बड़े तीर्थ श्री सम्मेदशिखर जी की पावन टोंको की माटी के 1008 कलशों के साथ नन्द्राव्रत की स्थापना की जाएगी। और फिर इसी भूमि पर 7 दिवसीय 24 समोशरण युक्त कल्पद्रुम विधान किया जाएगा जिसमें 1008 जोड़े भाग लेकर भगवान की पूजा अर्चना करेंगे।अन्तिम दिन 7 जनवरी को मुनिपुंगव श्री सुधासागर जी महाराज ससंघ का पिच्छी परिवर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

बताते चले कि लोकोदय तीर्थ लगभग 100 बीघा जमीन पर बनने जा रहा है जिसमें 24 तीर्थंकर के 24 पाषाण के जिनालय और एक सहस़्त्रकूट जिनालय के साथ हाॅस्पीटल काॅलेज,धर्मशाला आदि का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदीप जैन पीएसी,निर्मल कुमार मौठया,नीरज जैन जिनवाणी चैनल, पंकज जैन,सीटीवी,हीरालाल बैनाड़ा, पन्नालाल बैनाड़ा,अमित जैन बॉबी, जगदीश प्रसाद जैन,विवेक बैनाड़ा, राजेश बैनाड़ा,रूपेश जैन चांदीवाले, मीडिया प्रभारी शुभम जैन,राहुल जैन अनिल जैन शास्त्री,दिलीप जैन, अनिल जैन रईस,नरेश जैन,यतीन्द्र जैन, समस्त आगरा सकल जैन समाज एवं बाहरे से पधारे गुरुभक्त बड़ी संख्या में मौजूद रहें| 

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा