भाजपा नेता के स्वागत में दरोगा और सिपाही बिना अनुमति के पहुंचे, डीसीपी ने किया दोनों को सस्पेंड

Inspector and constable arrived without permission to welcome BJP leader, DCP suspended both

Jan 23, 2024 - 17:23
Jan 23, 2024 - 17:36
 0
भाजपा नेता के स्वागत में दरोगा और सिपाही बिना अनुमति के पहुंचे, डीसीपी ने किया दोनों को सस्पेंड

आगरा में सोमवार को भाजपा नेता के स्वागत के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में दरोगा और सिपाही बिना किसी अनुमति के पहुंच गए सिपाही तो सभा के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख के साथ सुरक्षाकर्मी बनाकर चलता हुआ दिखाई दिया। डीसीपी रवि कुमार ने दोनों को दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया। दोनों की विभागीय जांच कराई जा रही है

मनसुखपुरा के शाहपुर खालसा में शनिवार को एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ था। इसमें गुर्जर समाज के 4-5 गांव के लोग इकट्ठे हुए थे सम्मान समारोह में 200 - 250 लोग मौजूद थे गुर्जर समाज के लोगों ने सभा में भाजपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव चौहान का सम्मान किया था चांदी का मुकुट और माला पहनाई वहां मनसुखपुरा थाने में तैनात एक दरोगा और सिपाही मौजूद थे जबकि उनके वहां ड्यूटी नहीं लगाई गई थी फोटो में देखा गया कि भाजपा नेता के साथ सिपाही सुरक्षा कर्मी की तरह चलता हुआ दिखाई दे रहा है पूर्व में भाजपा नेता को गनर दिए गए थे मगर नवागत पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड ने गनर वापस बुला लिए थे कार्यक्रम का वीडियो और फोटो इंटरनेट सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ इसके बाद यह फोटो और वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंचे गया

कार्यक्रम के लिए कोई पूर्व अनुमति नहीं थी गोपनीय रूप से जांच कराई जा रही है इसमें स्पष्ट हुआ है कि मनसुखपुरा थाने में तैनात दरोगा रविंद्र कुमार और सिपाही जन्मेष की ड्यूटी कहीं और थी उनसे पूछा गया कि वह सम्मान समारोह में क्या कर रहे थे और क्यों गए जबकि उनके वहां ड्यूटी नहीं थी अगर वह कानून व्यवस्था की दृष्टि से वहां गए थे तो उन्होंने थाने की जनरल डायरी में बिट सूचना क्यों नहीं लिखवाई उन्होंने उच्च अधिकारियों को सभा के बारे में जानकारी क्यों नहीं दी इन सवालों के जवाब पुलिसकर्मी नहीं दे सके ऐसे में उन्हें निलंबित कर दिया गया है|

डीसीपी रवि कुमार ने बताया की दरोगा रविंद्र कुमार और सिपाही जन्मेष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव चौहान ने कुछ दिन पहले ही फ़तेहपुर सिकरि क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी थी अलग-अलग स्थान पर हो रहे स्वागत समारोह की भीड़ के फोटो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं चर्चा है की सभा की फोटो भी एक भाजपा नेता ने हीं अधिकारियों तक पहुंचाई है|

Read also : आगरा में दो बहनों के साथ सहेली के भाई ने की शर्मनाक हरकत, दोनों बहनों का शर्म की से घर से निकलना हुआ मुश्किल

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा