जीवन है पानी की बूंद के रचियता श्रमणाचार्य श्री विमर्शसागर जी महाराज आगरा पधारे
श्रमणाचार्य श्री विमर्शसागर जी महाराज ससंघ का 10 वर्षों के बाद छीपीटोला की पावन धरा पर हुआ भव्य मंगल प्रवेश Shramanacharya Shri Vimarshsagar Ji Maharaj, the author of Life is a drop of water, arrived in Agra
आगरा, 25 दिसम्बर।जीवन है पानी की बूंद के रचियता श्रमणाचार्य श्री विमर्शसागर जी महाराज ससंघ का मंगल पद विहार अतिशय क्षेत्र तिजारा की ओर चल रहा है| 25 दिसंबर को पद विहार के दौरान आचार्यश्री अपने 25 पिच्छिकाओं एवं आगरा नगर की दो गौरव आर्यिकाश्री विघांतश्री माताजी एवं आर्यिकाश्री विमलाश्री माताजी सहित 10 वर्षों के बाद आगरा की पावन धरा पर प्रातःकाल की बेला में पहुंचे| पूज्य आचार्यसंघ की अगवानी के लिए जिनागम पथ जयवंत हो एव छीपीटोला सकल जैन समाज के बंधु नंद सिनेमा पर एकत्रित हुए।
सभी ने आचार्यसंघ की मंगल आरती उतारकर अगवानी की।आचार्य संघ नन्द सिनेमा से भव्य शोभा यात्रा के साथ शहजादी मंडी,मेहर सिनेमा,बालूगंज पैट्रोल पम्प,बेनीसिंह स्कूल,छीपीटोला चौराहा होते हुए श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जैन भवन छीपीटोला की पावन धरा पर ऐतिहासिक मंगल प्रवेश हुआ| जहाँ बड़ी संख्या में महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश रखकर एवं मंगल प्रवेश के दौरान आचार्यश्री के चरणों का पाद पक्षालन एवं मंगल आरती उतारकर आचार्यसंघ की भव्य अगवानी की| मंगल प्रवेश के उपरांत आचार्यसंघ ने मंदिर के दर्शन किए|
इसके बाद आचार्यश्री की धर्मसभा आयोजित की गई| जिसका शुभारंभ आचार्य श्री विरागसागर जी महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया| साथ ही बाहर से पधारे सौभाग्यशाली भक्तों ने आचार्यश्री का पाद प्रक्षालन कर शस्त्र भेंट किए| साथ ही बाल ब्रह्मचारिणी विशु दीदी के कुशल निर्देशन में भक्तों ने अष्ट द्रव्य की थाल सजाकर आचार्यश्री विमर्शसागर जी महाराज की पूजन की| धर्मसभा के दौरान आगरा,इटावा,फिरोजाबाद,टूंडला, लखनऊ,कानपुर,मैनपुरी बाराबंकी, की सकल जैन समाज ने आचार्यश्री के समक्ष श्रीफल भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया| धर्मसभा का संचालन सत्येंद्र जैन साहू एवं ब्रह्मचारिणी विशु दीदी ने किया। आचार्यसंघ की मंगल अगवानी शोभायात्रा में छीपीटोला के युवा मंडल,बालिका मंडल,महिला एवं पुरुष अपने हाथों में झंडा लेकर एवं जयकारे लगाते हुए बड़ी संख्या में चल रहे थे। आचार्यसंघ की भव्य अगवानी में छीपीटोला में अपार जनसैलाब देखने को मिला| आचार्य श्री विमर्श सागर जी महाराज की गुरुभक्ति निर्मल सेवा सदन में शाम:5:30 बजे से 6:30 तक आयोजित की गई|
मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि आचार्यसंघ का मंगल प्रवास एक-दो दिन छीपीटोला में रहेगा। इस अवसर पर चन्द्रमोहन जैन (मोनू), मोंटी जैन,विश्वजीत जैन (कोटिया), शुभम जैन,आदित्य जैन,रमेश जैन टायर वाले,मुन्नालाल जैन,प्रवीन जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन,शैला जैन, रेखा जैन, श्रीमती ऐनी जैन,मुकेश जैन अखण्ड ज्योति,बिट्टू जैन,मुकेश जैन लले,समस्त छीपीटोला सकल जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे|