बच्ची ने गलती से निगल ली पिन, मुह से आने लगा खून, डॉक्टर ने बचाई जान

Girl accidentally swallowed pin, blood started coming from mouth, doctor saved her life

Jan 21, 2024 - 09:08
 0
बच्ची ने गलती से निगल ली पिन, मुह से आने लगा खून, डॉक्टर ने बचाई जान

आगरा। 11 साल की बच्ची ने गलती से पिन निगल ली, जो फेफड़ों तक पहुंच गई। मुंह से रक्त आने के साथ सांस लेने में भी परेशानी होने लगी। गंभीर हालत में उसे यहां एसएन मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई।

ईएनटी रोग विभाग की डॉ. रीतू गुप्ता ने बताया कि  फिरोजाबाद की 11 साल की बच्ची अजरा ने कपड़ा पहनते वक्त पिन मुंह में दबा ली। खांसी आने से पिन सांस नली में पहुंच गई। सांस लेने के कारण पिन फेफड़े तक पहुंच गई। इससे बच्ची को सांस लेने में परेशानी होने लगी, रक्त भी आने लगा। ये देख परिजन घबरा गए, पास के अस्पताल लेकर गए तो वहां एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा लेकर जाने के लिए कह दिया गया।

यहां शुक्रवार को इमरजेंसी में भर्ती होने पर इसका एक्स-रे किया। इसमें पिन दिखाई दी, जो श्वांस नली से फेफड़े के बीच रास्ता जिसे ब्रोंकस कहते हैं, वहां फंसी हुई थी। डॉक्टरों ब्रोंकोस्कॉपी के जरिये पिन निकाली। इसकी लंबाई 3.5 इंच थी। बच्ची की हालत सामान्य होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा