यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा की तरफ जा रही दो बसें घने कोहरे में टकरा गई, हादसे में 40 यात्री घायल
Two buses going from Agra to Noida collided in dense fog on Yamuna Expressway, 40 passengers injured in the accident
यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा की तरफ जा रही दो बसें घने कोहरे में टकरा गई, हादसे में 40 यात्री घायल
Two buses going from Agra to Noida collided in dense fog on Yamuna Expressway, 40 passengers injured in the accident
आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा की तरफ दो बसे जा रही थी। दोनों बसे आपस में टकरा गयी। हादसे में ४० यात्री घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा।
सोमवार सुबह 4 बजे आगरा से नोएडा के लिए 2 बसें जा रही थी । खंदौली टोल प्लाजा के बाद दोनों बसें आगे पीछे चल रही थी । मथुरा में राया कट के पास आगे चल रही बस के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए। पीछे चल रही दूसरी बस के चालक को घने कोहरे के कारन कुछ दिखाई नहीं दिया इसके पीछे आ रही बस कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर आगे चल रही बस में जा घुसी।
40 यात्री हुए घायल
पुलिस द्वारा बताया गया कि बसों के टकराने से चीख पुकार मच गई ,40 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है पुलिस और एक्सप्रेसवे पर तैनात कर्मचारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हाथ से के बाद कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।
=================
कानपुर का एक लाख रुपये इनामी बदमाश पकड़ा गया आगरा में
A criminal from Kanpur carrying a reward of Rs 1 lakh was caught in Agra
आगरा। कानपुर शहर का एक लाख का इनामी बदमाश शिवम सिंह चौहान बाहों में फरारी काट रहा था कानपुर पुलिस के साथ ही एसटीएफबी हत्या और कानपुर के चर्चित बाबू सिंह आत्महत्या प्रकरण में उसे तलाश रही थी वह बाहर के जरार में दो हफ्ते से ज्यादा समय से पहचान छुपा कर रह रहा था रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया
एसटीएफ के मुताबिक मैनपुरी के मकानदारपुर शुभम सिंह चौहान की मां सुमन देवी वर्ष 2010 में मैनपुरी के करहल से जिला पंचायत सदस्य थी डॉक्टर प्रिया रंजन अंशु दिवाकर मैनपुरी के जिला पंचायत अध्यक्ष थे शिवम और डॉक्टर पुरंजन की जान पहचान हो गई दोनों में मित्रता हो गई कानपुर के गांव चाकरी निवासी बाबू सिंह की जमीन खरीदने का सौदा किया था 6 बीघा जमीन का बैनामा 7 करोड रुपए में कर अपने नाम करवा लिया इस पर प्रिया रंजन शिवम से तीन चेक लेकर बाबू सिंह को दे दिए मगर चेक से भुगतान नहीं हो सका 9 सितंबर 2023 को पीड़ित बाबू सिंह ने रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था इसमें अपनी आत्महत्या के लिए प्रिया रंजन अंशु दिवाकर शुभम सिंह आदि को जमा ठहराया था मामले में बाबू सिंह की पत्नी बीटन देवी सिंह ने प्रिया रंजन बबलू यादव राहुल जैन मधुर पांडे जितेंद्र यादव और शिवम सिंह के खिलाफ 10 सितंबर 2023 को थाना चकेरी कमिश्नरेट कानपुर नगर में आत्महत्या के लिए उकसाने धमकी धोखाधड़ी वह आपराधिक साजिश की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने आरोपी राहुल जैन और मधु पांडे को गिरफ्तार कर जैल भेज दिया था जितेंद्र यादव को उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल गई एसटीएफ के मुताबिक आरोपी प्रिया रंजन बबलू और शिवम सिंह फरार हो गए 13 अक्टूबर 2023 को फरार आरोपियों पर एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था उनकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह सी वेद प्रकाश पांडे मुख्य आरक्षी अजय सिंह यादव सहित अन्य टीम लगी थी शुभम सिंह चौहान मैनपुरी के करहल का रहने वाला है मैनपुरी के धना हर इलाके में 27 जनवरी 2015 को हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त भी रहा है वह बिल्लू चौहान हत्याकांड में जेल गया था वह वर्ष 2016 में जमानत पर बाहर भी आ गया इसके अलावा उसे पर मैनपुरी के कोतवाली थाना में बलवा मारपीट और धना हर में आर्म्स एक्ट दिवस 2018 में कोतवाली में हत्या सहित 6 मुकदमे दर्ज हैं उसे रविवार को एसटीएफ ने बाहर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया