खबरे आगरा की...सिपाही के कमरे में युवती ने फांसी लगाई

Read Latest Agra News Today in Hindi - Breaking News in Hindi, Agra Voice , पढ़िए हिन्दी न्यूज़-देश - विदेश ,आपका शहर, अपराध, मनोरंजन और खेल जगत से सम्बंधित सभी समाचार agravoice.com पर.

Dec 30, 2023 - 13:34
Dec 30, 2023 - 15:09
 0
खबरे आगरा की...सिपाही के कमरे में युवती ने फांसी लगाई

सिपाही के कमरे में युवती ने फांसी लगाई

अस्पताल में छोड़कर भागा शव, पुलिस कर रही है जांच, डीसीपी सिटी ने सिपाही को निलंबित कर दिया

आगरा। थाना छत्ता आगरा में तैनात सिपाही के कमरे में उसकी एक महिला मित्र ने फांसी लगा ली। सिपाही उसे अस्पताल ले कर पहुंचा, जहा डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिपाही शव को अस्पताल में ही छोड़कर भाग गया। डॉक्टर की सूचना पर पुलिस पहुंची।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया ह।  डीसीपी सिटी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है

मूल रूप से झांसी का रहने वाला राग्वेंद्र थाना छत्ता में पेशी में तैनात है । बेलनगंज में कमरा किराए पर लेकर रहता था।  शुक्रवार सुबह राघवेंद्र ने अपने साथी सिपाही को फोन किया कि मेरी दोस्त ने फांसी लगा ली है। मैं उसे अस्पताल लेकर जा रहा हूं। सिपाही उसे लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचा जहां।  जहा जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत् घोषित कर दिया। यह जानकारी मिलते ही सिपाही शव को हॉस्पिटल में ही छोड़कर भाग गया।  बताया गया है कि राघवेंद्र की हमीरपुर की रहने वाली शोभा से दोस्ती थी। 22 साल की शोभा गुरुग्राम में रहती है और वही के एक किडनी केयर सेंटर में काम करती थी। युवती के पिता ने बताया कि पुत्री करीब चार वर्ष से चिकित्सा के पेशे में है।  गुरुवार रात शोभा राघवेंद्र से मिलने बेलनगंज उसके कमरे पर पहुंची थी।  रात में सिपाही के कमरे पर ही रुक गई।  परिजनों के मुताविक शोभा दलित समाज से है जबकि सिपाही यादव है।  पुलिस ने शोभा के परिजनों को सूचना दी तो वह हैरान रह गए।  पिता ने कहा कि हमें पता ही नहीं था कि वह गुरुग्राम से कब आगरा आई। शोभा के परिजन आगरा के लिए निकल चुके है। 

सीओ थाना छत्ता राकेश कुमार सिंह का कहना है कि अभी हम प्रशासनिक कार्यवाही कर रहे हैं परिजनों की तहरीर पर ही कार्यवाही की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है डीसीपी सिटी सूरज राय ने मामले की जानकारी मिलते ही सिपाही को निलंबित कर दिया। फॉरेंसिक टीम को सिपाही के कमरे से एक तार भी मिला है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी तार से शोभा ने फांसी लगाई होगी। शव का पोस्टमार्टम पैनल के सामने होगा। वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। इस दौरान गयनोलॉजिस्ट से भी जांच कराई जाएगी।

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा