पूर्व विधायक से 14 लाख की ठगी, दसवीं फैल ने फसाया जाल में, नोएडा से दो गिरफ्तार
Read Latest Agra News Today in Hindi - Breaking News in Hindi, Agra Voice , पढ़िए हिन्दी न्यूज़-देश - विदेश ,आपका शहर, अपराध, मनोरंजन और खेल जगत से सम्बंधित सभी समाचार agravoice.com पर.
आगरा। साइबर थाना पुलिस ने पूर्व विधायक कृष्ण गोपाल जी से 14 लाख रुपए की ठगी के मामले में दो साइबर ठगो को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी लोगों को बीमा पॉलिसी के नाम पर लाभ का झांसा देकर रकम जमा करते थे। फर्जी कागज से बैंक अकाउंट भी खोलते थे। हालांकि आरोपियों से कुछ भी बरामद नहीं हो पाया है इससे पीड़ित को कोई राहत नहीं मिली।
थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम रानी ने बताया कि अलकापुरी प्रताप नगर निवासी पूर्व विधायक कृष्ण गोपाल से धोखाधड़ी की गई थी। बीमा पॉलिसी में अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर 14 लाख रुपए जमा करा लिए थे मामले में थाना साइबर में केस दर्ज किया गया पुलिस विवेचना कर रही थी। नोएडा में ताबिश देकर गाजियाबाद निवासी सलमान अहमद और कृष्णपाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि वह फर्जी दस्तावेज से बैंक में बचत और चालू खाता खुलवाते हैं इसके बाद लोगों को कॉल करके बीमा पॉलिसी में अधिक लाभ, बंद बीमा पॉलिसी फिर से चालू करने का झांसा देते हैं। जिससे लोग आसानी से झांसे में आ जाते थे।
सलमान 10वीं पास है वह पहले भी जेल जा चूका है। वर्ष 2019 से सलमान ठगी करता हुआ आ रहा है उसके गैंग में और भी लोग शामिल हैं उनके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
थाना साइबर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। 14 लाख की धोखाघड़ी पूर्व विधायक से की गई लेकिन आरोपियों से कुछ भी रकम बसूल नहीं हो पाया। ऐसे में पीड़ित को राहत नहीं मिल सकी है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों के गैंग के लोग करोड़ की ठगी कर चुके हैं और जानकारी अभी जुटा जा रही है
______________________
आगरा में दिसंबर महीने में शराब और बीयर की रिकॉर्ड बिक्री, 2 दिन में 15 करोड़ की शराब की बिक्री का अनुमान
आगरा। शहर में शराब और बीयर पीने वाले युवक और युवतियों की संख्या लगातार बढ़ रही है मात्र 2 दिन में 15 करोड़ की शराब की बिक्री का अनुमान लगाया गया है जबकि पूरे दिसंबर के महीने में 115 करोड़ की शराब की बिक्री का अनुमान है इसके अलावा नए साल की जश्न की पार्टी में शराब का सेवन और ज्यादा बढ़ जाएगा।
11 हजार रूपए में मिलेगा अस्थाई लाइसेंस
आबकारी विभाग के अनुसार होटल रूफटॉप अथवा रेस्टोरेंट में शराब पिलाने के लिए 11 हजार रूपए में अस्थाई लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं ऑनलाइन आवेदन के एक घंटे बाद अस्थाई लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं।