आगरा में तीन दिन लगेंगी जीआईसी ग्राउंड में हरित आतिशबाजी की दुकाने

Green fireworks shops will be set up in GIC ground for three days in Agra

Jan 18, 2024 - 09:01
Jan 18, 2024 - 22:58
 0
आगरा में तीन दिन लगेंगी जीआईसी ग्राउंड में हरित आतिशबाजी की दुकाने

आगरा में तीन दिन लगेंगी जीआईसी ग्राउंड में हरित आतिशबाजी की दुकाने

Green fireworks shops will be set up in GIC ground for three days in Agra

आगरा।  प्रशासन ने 22 जनवरी को श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए 3 दिन की हरित आतिशबाजी की दुकान लगाने के लिए अनुमति दी है आगरा में हरित आतिशबाजी की कुल 10 दुकान जीआईसी ग्राउंड में लगाई जाएगी।

पूरा देश राममय हो रहा है ऐसे में आगरा में भी हर कोई 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को अपने स्तर पर कुछ ना कुछ कर रहा है और पूरे जी और जान से लगे हुए हैं आगरा के प्रत्येक मठ मन्दिर, चौराहे, प्रतिष्ठान के साथ घऱों पर भी मिट्टी के दीये जलाकर लाईटिंग की व्यवस्था की गयी है । अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर फिर से ‘दिवाली’ मनाने की तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन ने तीन दिन के लिए हरित आतिशबाजी बिक्री लाइसेंस देने का ऐलान किया है। आगरा के जीएसटी ग्राउंड में हरित आतिशबाजी के लिए कुल 10 दुकानों को लाइसेंस जारी किए जाएंगे

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

जिला प्रशासन ने तीन दिन के लिए कुल 10 दुकानों को हरित आतिशबाजी लगाने के लिए आवेदन प्राप्त करने की घोषणा की है । आवेदक 18 जनवरी सुबह 10:00 बजे पुलिस उप आयुक्त कलेक्ट आगरा पर शाम 5:00 बजे तक आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं । जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सिर्फ उन्हें दुकानों और लाइसेंस धारकों को लाइसेंस दिए जाएंगे जिनको पिछली दिवाली पर लाइसेंस जारी किए गए थे । अगर हरित आतिशबाजी की लिए लाइसेंस के ज्यादा आवेदन पत्र होते हैं तो 19 जनवरी सुबह 10:00 बजे हरित आतिशबाजी के लाइसेंस लॉटरी के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे।

====================

लोहामंडी की महिला एसपी कार्यालय में फूट-फूट कर रोई

Lohamandi woman cried bitterly in SP office

आगरा। लोहा मंडी क्षेत्र की निवासी एक महिला ने पड़ोसी कासगंज जिले में तैनात एक दरोगा पर धोखाधड़ी कर शादी करने का आरोप लगाया है पीड़िता ने बताया कि वह दरोगा की पत्नी है दरोगा ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही उसे मंदिर में शादी रचा ली पीड़ित ने विगत दिवस कासगंज जिले की पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर रोते हुए शादी के फोटो प्रमाण के तौर पर दिए पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच का सहावर शाहिदा नसरीन को सौंपा है।

महिला का नाम प्रियंका है उसने आरोप लगाया है कि उसे वर्ष 2020 में 26 नवंबर को हिंदू रीति रिवाज के साथ मथुरा के एक मंदिर में दरोगा विक्रम सिंह ने शादी की थी महिला का कहना है कि दरोगा विक्रम सिंह ने पहली पत्नी के साथ होने की बात उसको नहीं बताई थी दरोगा ने महिला को बताया था कि उसकी पहली पत्नी से कोई संतान नहीं है जिसकी वजह से वह पत्नी को तलाक दे चुका है महिला ने कहा कि उसने लगातार वैवाहिक जीवन दरोगा के साथ बिताया उसके पास 2 साल का बेटा भी है लेकिन अब दरोगा विक्रम सिंह पहली पत्नी के साथ रह रहा है और उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता पीड़िता ने बताया कि दिसंबर माह में भी उसने मामले की शिकायत पुलिस से की थी लेकिन उसकी बात को संज्ञान में नहीं लिया गया महिला ने शादी के फोटो बच्चों के साथ दरोगा की फोटो भी साक्षी के तौर पर दिखाएं।

एसपी अर्पण रजत कौशिक ने बताया कि दरोगा के खिलाफ महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है दरोगा ने दो शादी की है महिला के आरोपी और साक्ष की जांच करने की जिम्मेदारी सीईओ सहावर शाहिदा नसरीन को सौंप गई है जांच रिपोर्ट मिलते ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी

=========================

नगला बिहारी में जिंदा जली बुजुर्ग महिला

ठंडी से बचने के लिए चारपाई के पास अलाव जलाकर सोई थी अचानक कंबल में लग गयी आग

आगरा थाना एत्माद्दौला के नगला बिहारी में घर के अंदर अकेली सो रही बुजुर्ग महिला की चारपाई में जिंदा जलकर मौत हो गई। बुजुर्ग महिला ने ठंड से बचने के लिए चारपाई के पास अलाव जला लिया था। सोते समय कबंल ने अलाव से आग पकड़ ली। घर में बुजुर्ग महिला अकेली थी। घर के सभी सदस्य पड़ोस में मंगलवार को एक गमी होने के कारण वहां गए हुए थे। घर पर 70 वर्षीय वृद्धा लॉन्ग श्री अकेली सो रही थी। ठंड से बचने के लिए उन्होंने तसले में अलाव जलाकर अपनी चारपाई के पास रख लिया और सो गई। तसले में सुलगती आग चारपाई से नीचे लटक रहे कम्वल में आग पकड़ ली। आग की लपेटो में वृद्धा चारपाई पर सोते-सोते ही जल गई और उनका शरीर चारपाई से चिपक गया।

कमरा बंद होने के कारण उनकी चिख बाहर नहीं जा पाई। जब शाम को 5:30 बजे उनकी बहू घर के अंदर आई तो उसने कमरे के अंदर से दुआ निकलता देखा तो उसकी चीख निकल गई। उसने देखा की चारपाई में आग सुलग रही है। उसने शोर मचाया तो आस पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए। क्षेत्रीय पार्षद विजय वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने के लिए पानी डाला वृद्धा चार पाई से चिपक गई थी। बड़ी मुश्किल से चार पाई से अलग किया गया। मगर बुरी तरह जलने के कारण उनकी मौत हो गई।

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा