खंदारी स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर देवनगर वेदी शुद्धि जिनबिंब स्थापना महोत्सव का समापन
Conclusion of Shri Chandraprabhu Digambar Jain Temple Devnagar Vedi Shuddhi Jinambim Establishment Festival located in Khandari
वेदी शुद्धि जिनबिंब स्थापना महोत्सव का समापन, 15 जनवरी से चल रहा था महोत्सव
Conclusion of Shri Chandraprabhu Digambar Jain Temple Devnagar Vedi Shuddhi Jinambim Establishment Festival located in Khandari
आगरा। खंदारी स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर देवनगर में गणिनी आर्यिका श्री आर्षमति माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य एवं श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट देवनगर के तत्वावधान में 15 जनवरी से तीन दिवसीय चल रहे वेदी शुद्धि जिनबिंब स्थापना महोत्सव का समापन बुधवार को विश्व शांति महायज्ञ के साथ हो गया| महोत्सव के समापन का शुभारंभ विधानचार्य जिनेंद्र जैन शास्त्री मथुरा चौरासी के कुशल निर्देशन में भक्तों ने श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा एवं नित्यमह पूजन के साथ किया। इसके पश्चात सभी इंद्र-इंद्राणियों ने हवन में आहुति देते हुए विश्व शांति महायज्ञ की कामना कर तीन दिवसीय वेदी शुद्धि जिनबिंब स्थापना महोत्सव का समापन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुरूमां के चरणों में श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां भक्ति का वातावरण देखने को मिला। इसके बाद
विधानचार्य जी के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ राजेश सेठी परिवार द्वारा भगवान चंद्रप्रभु की प्रतिमा एवं प्रशांत जैन परिवार द्वारा भगवान वासुपूज्य की प्रतिमा एवं रुपेश जैन परिवार द्वारा भगवान शांतिनाथ की प्रतिमा एवं सतीशचंद जैन परिवार द्वारा भगवान आदिनाथ की प्रतिमा और चौबीसी धर्मेंद्र जैन परिवार द्वारा वेदी पर विधि विधान के साथ विराजमान किया| साथ ही गणिनी आर्यिका श्री आर्षमति माताजी ने प्रतिमाओं के कान में सूर्यमंत्र का उच्चारण किया। महोत्सव में मौजूद सभी भक्तों ने अपने हाथों में चंबर लेकर संगीतकार अनिल जैन एण्ड पार्टी के मधुर जैन भजनों पर बहुत सुंदर नृत्य किया। महोत्सव के मध्य में सभी भक्तों को गुरुमां के मंगल वाणी श्रवण करने का अवसर प्राप्त हुआ|
महोत्सव के समापन पर देवनगर जैन मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का तिलक एवं चंदन लगाकर स्वागत-सम्मान किया| तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे से गणिनी आर्यिका श्री आर्षमति माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य में प्रथम बार नवनिर्मित चांदी के मांडले से भक्तामर दीप महाअर्चना आयोजित की गई। शाम:6:00 बजे गुरूमांसंघ द्वारा आनन्दयात्रा गुरुभक्ति की गई। साय: 7:00 बजे से भक्तों ने संगीतमय 108 दीपकों से श्रीजी की महाआरती की| तीन दिवसीय महोत्सव में ज्ञानोदय महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा|
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन लोकोदय तीर्थक्षेत्र कोषाध्यक्ष एवं ट्रस्टी निर्मल मोठ्या,शिखरचन्द सिघंई, पन्नालाल बैनाड़ा,उमेश जैन,अशोक जैन,एमसी जैन,अवनी जैन,राजकुमार गुड्डू,राजू गोधा,संजू गोधा,अंकेश जैन,शुभम जैन,रजत जैन मौठ्या, विवेक जैन,समस्त सकल दिगम्बर जैन समाज ग्रेटर देवनगर, दयालबाग, सरलाबाग,पुष्पविहार के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
==================================
कर्मयोगी बना रामनगरी, राम भक्तों ने जारी किया आमंत्रण पत्र
हर दिन भर रही है श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम, कर्मयोगेश्वर मंदिर में 20 जनवरी से 9 दिन तक अविरल भागी राम कथा की पुण्यतिथि गंगा
आगरा कमला नगर का काम योगी एनक्लेव क्षेत्र रामनगरी ही बन गया है वहां अयोध्या धाम में चल रहे राम लाला प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम हर दिन बढ़ती जा रही है उल्लेखनीय है कि अयोध्या धाम में चल रहे श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु कम योगी एनक्लेव वेलफेयर सोसाइटी कमला नगर के सेनियोजन में सीताराम परिवार द्वारा कर्म योगी एंक्लेव स्थित कम योगेश्वर मंदिर में 20 जनवरी से श्री राम कथा का 9 दिवसीय दिव्या और विशाल आयोजन किया जा रहा है
लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर के पूज्य महंत श्री गोपी गुरु जी के सुपुत्र भारत उपाध्याय जी हर दिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भवन राम के जीवन से जुड़े प्रेरक और माणिक प्रसंग का भाव प्रमाण वर्णन करेंगे कथा के निमित्त टी तथा से पूर्व 20 जनवरी को शालीमार एनक्लेव मंदिर से सुबह 10:00 बजे मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी कथा समापन पर 28 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे कथा स्थल पर पूरा आहुति एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा बुधवार को कर्मयोगी स्थित समिति कार्यालय पर राम भक्तों द्वारा जन जागरूकता की दृष्टि से कार्यक्रम की उक्त जानकारी प्रदान करते हुए राम कथा का आमंत्रण पत्र विमोचन करके जारी किया गया और सभी राम भक्तों से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पुण्यात इति कथा सब परिवार शंकर जीवन सफल बनाने की अपील भी की गई इस
दौरान लंगडी की चौकी के मंदिर महंत गोपी गुरु उनके सुपुत्र राम कथा वाचन भारत उपाध्याय कम योगी की पार्षद कंचन बंसल समिति के अध्यक्ष पवन बंसल बल्केश्वर लोहिया नगर की पार्षद पूजा बंसल भाजपा बल्केश्वर मंडल के अध्यक्ष गिर्राज बंसल कम योगेश्वर मंदिर के अध्यक्ष विचार होते की सचिव ओम प्रकाश अग्रवाल श्याम सुंदर सिंगर जीतू अग्रवाल डीसी गोयल शिवानी अग्रवाल वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष एके गुप्ता अजय अग्रवाल एस के वर्मा संजय गुप्ता हरि गोयल अंकित बंसल प्रदीप अग्रवाल और मौजूद रहे काम योगी एनक्लेव वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पवन बंसल और कर्म योगी की भाषा श्रीमती कंचन को बंसल ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूरे कमला नगर क्षेत्र में राम भक्तों का जोश पूरे चरम पर है इसी श्रद्धा और जो उसके साथ आयोजित राम कथा में अधिक से अधिक राम भक्तों की सहभागिता के मनोभाव से 18 जनवरी गुरुवार को सुबह 10:00 श्री राम चौक कमला नगर से विशाल आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी