ताजमहल पर पांच साल की बच्ची हुई चोटिल गुजरात से ताज देखने आया था परिवार; बिना ताजमहल देखे लौटे

Jan 19, 2024 - 18:16
Jan 19, 2024 - 18:16
 0
ताजमहल पर पांच साल की बच्ची हुई चोटिल गुजरात से ताज देखने आया था परिवार; बिना ताजमहल देखे लौटे

ताजमहल पर पांच साल की बच्ची हुई चोटिल गुजरात से ताज देखने आया था परिवार; बिना ताजमहल देखे लौटे

आगरा। ताजमहल में एक और पर्यटक गिरकर घायल हो गई है। पांच साल की बच्ची अपने परिवार के साथ गुजरात से आई थी। रॉयल गेट को सीढ़ियों से फिसल गई। बच्ची के सिर पर चोट आई है। परिवार बिना ताजमहल दिखे वापस लौट गया।

गुजरात से एक परिवार आगरा ताजमहल देखने के लिए आया था। उनके साथ पांच साल की बच्ची थी। स्मारक में प्रवेश करते ही रॉयल गेट की सीढ़ियों से बच्ची का पैर फिसल गया। बच्ची के सिर में चोट आई। सुरक्षा कर्मियों ने बच्ची| को पूर्वी गेट स्थित डिस्पेंसरी भेजा। प्राथमिक उपचार दिया गया। बैंडेज बांधी गई। चोट गहरी नहीं थी। इसके बाद परिवार बच्ची को लेकर चला गया। फतेहपुर सीकरी के सुल्ताना महल में पिछले साल 26 नवंबर को फ्रांसीसीं पर्यटक की गिरकर मौत हो गई थी। पिछले साल 11 नवंबर को पश्चिम बंगाल की महिला पर्यटक वीडियो प्लेटफार्म से नीचे गिर गई थी। एक्सरे आदि के बाद चला कि महिला| की कमर व पैर में फ्रैक्र हुआ है। पिछले साल पांच नवंबर को फ्रांसीसी पर्यटक बर्नियर डेनिस चार्ल्स विंसेंट पूर्वी नौबतखाना के पास पाथवे पर फिसल गए थे। इससे उनके पैर में एड़ी के पास हेयरलाइन फ्रैक़र हो गया था। पिछले साल सात अक्टूबर को ताजमहल में मुख्य मकबरें की सीढ़ियां उततरते समय इटली के पर्यटक डेनिलो गुएरी गिर गए थे। उनका कंधा व पीठ छिल गई थी|

वडोदरा हादसे के शिकार बच्चों का आज होगा अंतिम संस्कार

Last rites of children victims of Vadodara accident will be held today

हरणी नदी में पलट गई थी नाव, 2 बच्चों और 2 टीचर की मौत

बडोदरा | गुजरात के बडोदरा में गुरुवार को हरणी लेक में एक नाव पलटने से 2 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 2 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया है। उन्हें अस्पताल में भर्त्ती किया गया है।

आज मृतक बच्चों और टीचर्स का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वड़ोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं। लेक की सैर के दौरान सभी बच्चे और टीचर्स सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे। इससे नाव एक तरफ झुककर पलट गई। इनमें से किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। इसी वजह से जब नाव पलटी तो सभी डूबने लगे। हादसे में घायल जान्हबी नाम की बच्ची की मां ने बताया कि बच्चों को गुरुवार सुबह 8 बजे पिकनिक के लिए ले जाया गया था। इसके बाद बच्चे [दोपहर को हरणी वाटर पार्क से हरणी लेक पहुंचे थे, जहां हादसे का शिकार हो गए। हरणी लेक में हुई इस हृद्यविदारक घटना के चलते बडोदरा पेरेंट्स एसोसिएशन ने कल शहर के सभी स्कूलों को बंद करने की अपील की है।

=============================

विशाल आमंत्रण यात्रा से कमला नगर हुआ राममय

Kamla Nagar becomes Rammay due to huge invitation yatra

भगवान की आकर्षक झाकियों संग जय श्री राम के गगन भेदी जयकारों के साथ राम भक्तों ने दिया राम कथा का निमंत्रण

आगरा।अयोध्या धाम में श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु कर्मयोगी एनक्लेव वेलफेयर सोसाइटी के संयोजन में सीताराम परिवार द्वारा कर्मयोगी एनक्लेव स्थित कर्म योगेश्वर मंदिर में 20 जनवरी से आयोजित 9 दिवसीय दिव्या राम कथा में अधिक से अधिक क्षेत्र वासियों की सहभागिता के मनोभाव से गुरुवार को श्री राम चौक कमला नगर से कुर्मी योगी एंक्लेव स्थित कथा स्थल तक भव्य, दिव्य और विशाल आमंत्रण यात्रा निकाली गई। राम परिवार, कृष्णा परिवार और शिव परिवार सहित भगवान के स्वरूपों की तीन आकर्षक झांकियां वी एक प्रचार रथ के सॉन्ग जय श्री राम के गगन भेदी जयकारो और मधुर भजन संगीत के मध्य सैकड़ो दुपहिया वाहनों पर सवार होकर राम भक्तों ने राम कथा का निमंत्रण दिया। समापन पर भगवान राम की तीनों माता द्वारा भगवान के बाल स्वरूप का भाव-भीना स्वागत और आरती उतारी गई। इससे पहले विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने झंडी दिखाकर आमंत्रण यात्रा को रवाना किया उनके साथ कर्मयोगी एनक्लेव वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पवन बंसल, पार्षद कंचन बंसल, पार्षद पूजा बंसल, भाजपा बल्केश्वर मंडल के अध्यक्ष गिरिराज बंसल, पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद हरिओम गोयल बाबा, पार्षद पंकज अग्रवाल कर्मयोगेश्वर मंदिर के अध्यक्ष विजय रोहतगी, सचिव ओम प्रकाश अग्रवाल, श्याम सुंदर सिंगल, जीतू अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, डीसी गोयल, शिवानी अग्रवाल, वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष एके गुप्ता, अजय अग्रवाल, एसके वर्मा, संजय गुप्ता, हरीश गोयल, अंकित बंसल, संजय अग्रवाल (तोता भाई), विजय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल और महीप सिंह मौजूद रहे।

============================

अंबे हॉस्पिटल ट्रांस यमुना कॉलोनी से निकाली जागरूकता यात्रा

Awareness march taken out from Ambe Hospital Trans Yamuna Colony

आगरा।अयोध्या में होने जा रही हमारे आराध्य भगवान श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में अंबे हॉस्पिटल ट्रांस यमुना कॉलोनी से डॉक्टर महेश चौधरी प्रदेश अध्यक्ष अपना दाल एस चिकता मंच द्वारा दिनांक 18/01/2024 को रामलाल प्राण प्रतिष्ठा जागरूकता यात्रा वहान रथ का हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ एत्मादपुर के भाजपा विधायक डॉक्टर धर्मपाल जी और डॉक्टर महेश चौधरी द्वारा किया गया। इस मौके पर मनवीर चौहान, ठाकुर गजेंद्र सिंह, बंटी चौहान, विजेंद्र सिंह चौहान, रणवीर धाकरे अध्यक्ष युवा मोर्चा एवं सहयोग करता डॉक्टर अरिंजय जैन जीजी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर डॉक्टर प्रिंस पचौरी, राहुल दीक्षित उपस्थित रहे।

 

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा