व्यापारियों से मिले पुलिस आयुक्त रविंद्र गौड़, दिए सुझाव

Police Commissioner Ravindra Gaur met businessmen, gave suggestions

Jan 26, 2024 - 13:40
Jan 26, 2024 - 14:00
 0
व्यापारियों से मिले पुलिस आयुक्त रविंद्र गौड़, दिए सुझाव

व्यापारियों से मिले पुलिस आयुक्त रविंद्र गौड़, दिए सुझाव 

AgraVoice, 23, जनवरी

आगरा। फेडरेशन आँफ उद्योग व्यापार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने आगरा के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त श्रीमान रवींद्र गॉड जी से एक शिष्टाचार भेंट की। शिष्टाचार भेंट के दौरान पुलिस आयुक्त ने स्वयं व्यापारियों से सुझाव मांगे।

1. प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि आगरा के प्रत्येक थाने पर प्रति माह व्यापारियों एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों के बैठक की जाय ।
2. शहर के अन्दर खराब के ठेकों के पास होने वाली भीड को रोका जाये,
3. टेम्पों एवं ठेलो को चौराहे से दूर खड़ा किया जाय, जिससे जाम की स्थिति ना बने,
4. टेम्पों पर क्रमांक से 1 नम्बर से डलवाये डाये जिससे किसी दुर्घटना होने पर बिना नम्बर प्लेट के उनकी पहचान हो पाये, तथा 
5 . नाबालिग के टेम्पों चलाने पर सख्त कार्यवाही की जाये ।

प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष हरेश अग्रवाल ने बताया, पुलिस आयुक्त के मृदभाषी स्वभाव से प्रतिनिधि मंडल अभिभूत रहा मुलाकात सार्थक रही। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओ को लेकर हमसे बार्ता की।  पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों की समसयाओ के समाधान का आश्वासन दिया। 

प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष हरेश अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, महासचिव नीरज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष समर्थ बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिशिर भगत, संगठन मंत्री पूरनचंद वर्मा, विधि सलाहकार  हेमंत भारद्वाज (एडवोकेट) व प्रवीण अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Read also : वूमेंस प्लाजा मॉल में देर रात लगी भीषण आग

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा