दूल्हे संग मिलकर बारातियों ने की डॉक्टर के साथ मारपीट

The wedding guests along with the groom assaulted the doctor

Feb 5, 2024 - 23:59
 0
दूल्हे संग मिलकर बारातियों ने की डॉक्टर के साथ मारपीट

शहर के नूरी दरवाजा शिवम वाटिका के पास दूल्हा और उसके पिता ने बारातियों के संग मिलकर एक चिकित्सक के साथ मारपीट की। डॉक्टर के आरोप लगाया कि उनके कपड़े फाड़ दिए और हीरे की अंगूठी भी छीन ली। पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तहरीर दर्ज की।

शहर के शिवम वाटिका मैरिज हॉल के सामने नूरी दरवाजा पर डॉक्टर दीपक बंसल का निवास है। डॉ दीपक बंसल ने बताया कि वह तकरीबन रात 11:00 बजे अपनी पत्नी के साथ बाहर से डिनर करके लौट रहे थे तभी उन्हें रास्ते में एक बारात लेडी लाॅयल हॉस्पिटल के पास जाती हुई देखी। बारात के जाम में फंसने से बचने के लिए उन्होंने एसएन मेडिकल कॉलेज की तरफ से अपनी कर घूम कर लेकर आए लेकिन उनके आने से पहले बारात नूरी दरवाजा पर पहुंच चुकी थी। बारात के वजह से पूरा रास्ता जाम हो चुका था आधे घंटे तक वह अपनी पत्नी के साथ जाम में फंसे रहे।

आधे घंटे तक बाराती नूरी दरवाजा के सामने शिवम वाटिका के सामने नाच रहे थे तभी डॉक्टर दीपक बंसल अपनी कर से उतरकर आए और बारातियों को समझाने लगे कि वह वाटिका के अंदर जाकर नाच ले। इस पर दूल्हे के पिता ने डॉक्टर दीपक के साथ अभद्रता कर दी। यह देख दूल्हे को भी गुस्सा आ गया और अपने बग्गी से उतरकर डॉक्टर दीपक के साथ मारपीट की उनके कपड़े फाड़ दिए और चश्मा भी तोड़ दिया। पास की गली में डॉक्टर को बाराती खींच कर ले गए और उनके साथ मारपीट की और उनकी हीरे की अंगूठी हुई छीन ली। जब डॉ दीपक बंसल की पत्नी ने यह देखा तो वह भी कार से उतरकर क्षेत्र वासियों के साथ बीच बचाव किया ।

जब डॉक्टर दीपक बंसल ने थाना म गेट पर जाकर शिकायत की तो पुलिस उल्टा होने समझने लगी और बोला कि बारात है दूल्हे से जाकर सॉरी बोल दो। डॉक्टर ने 112 पर भी कॉल किया लेकिन कॉल नहीं लगी । डॉक्टर ने जब सीसीटीवी कैमरे दिखाएं तब जाकर उनकी तहरीर दर्ज की गई।

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा