आगरा के सेठगली कागज कारोबारी के लापता बेटे का शव मिला, परिवार में कोहराम
सेठ गली निवासी कारोबारी के लापता बेटे आकाश का शव मिला अरतौनी के पास
आगरा के सेठगली कागज कारोबारी के लापता बेटे का शव मिला, परिवार में कोहराम
Dead body of missing son of Sethgali paper merchant of Agra found
आगरा। सेठ गली निवासी कारोबारी के लापता बेटे आकाश का शव मिला अरतौनी के पास। सिकंदरा थाना के अरतौनी क्षेत्र में बाहन की चपेट में आने से हुए हादसे में मौत का कारन बताया गया। घर वालो को फोटो दिखाई दो पहचान लिया अपना बेटा। आकाश की मौत किस बजह से हुई हादसा या फिर कोई साजिश। इसकी जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ।
31 दिसंबर से थे लापता
बता दे की विगत रविवार को आगरा के सेठ गली में रहने वाले कागज के कारोबारी संजीव अग्रवाल का बेटा आकाश लापता हो गया था। आकाश की उम्र 29 साल थी। आकाश अपने पिता के साथ कारोवार में हाथ बटाता था। आकाश रविवार की रात को कुछ काम की बोल कर घर से निकले थे। काफी देर तक देर तक जब आकाश घर नहीं आये तो उनको फ़ोन मिलकर बात की। आकाश ने बताया की आने में थोड़ी देर हो जायगे। लेकिन कुछ देर बाद आकाश का मोबाइल सिवच ऑफ जाने लगा। सुबह तक आकाश घर बापस नहीं लोटे। तब आकाश के पिता ने पुलिस ठाणे कंप्लेंट की तो पुलिस ने cctv फुटेज को खंगला। cctv फुटेज में आकाश की लोकेशन खंदारी की आयी।
यह भी पढ़े ......चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, 4 लोग झुलसे
फोटो और कपड़ो की शव की शिनाख्त
बुधवार को सुचना मिली की ठाणे सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज। पुलिस ने शव को फोटो आकाश के परिजनों को दिखाई तो उन्होंने फोटो और कपड़ो के आधार पैर शव की शिनाख्त कर ली। जब परिजनों को पता चला की आकाश की मृत्यु हो चुकी है तो परिवार में कोहराम मच गया।
आकाश के परिजनों ने बताया की आने वाली 30 जनवरी को आकाश की शादी थी। आकाश की होने वाली पत्नी को उसकी मौत से गहरा सदमा लगा है। आकाश के पिता ने बताया की आकाश का मोबाइल और एक्टिवा नहीं मिली है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही। आकाश दो दिनों तक कहा था इसका भी पता लगाया जा रहा है।
आगरा की तीन एक्सपोर्टर्स इकाइयों को एक्सपोर्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जानें...
3 exporters units of Agra were honored with export awards
संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार के अनुसार आगरा से लीटर और लेदर प्रोडक्ट का सालाना निर्यात 3500 करोड रुपए है जबकि मार्बल और पत्थरों का उत्पादन का निर्यात 1500 करोड रुपए है इस तरह दोनों श्रेणी के उद्योगों से आगरा से सालाना 5000 करोड़ का निर्यात किया जा रहा है।
इन तीन इकाइयों को पुरस्कार से किया गया सम्मानित
लखनऊ में गुरुवार को वर्ष 22 23 के लिए एक्सपोर्ट पुरस्कार दिए गए जिसमें आगरा की इन तीन इकाइयों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया
1- लेदर एंड लेचर प्रोडक्ट डा. पूरन डावर प्रथम पुरस्कार
2- सागरी लेदर्स द्वितीय पुरस्कार
3- मार्बल एवं पत्थर इंडस्ट्री
सुधा स्टोन वर्क ज्ञानेश्वरनाथ राय प्रथम पुरस्कार