ताजगंज में बनी दुकानो में लगी आग, भाग कर बचाई परिवार ने अपनी जान

Fire broke out in shops built in Tajganj Agra,, family saved their lives by running away

Jan 28, 2024 - 16:31
Jan 28, 2024 - 16:33
 0
ताजगंज में बनी दुकानो में लगी आग, भाग कर बचाई परिवार ने अपनी जान

Agra Voice, 28 जनवरी 

आगरा। ताजगंज स्थित नवादा बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि अन्य दो दुकानें भी आग की चपेट में आ गयी। मार्केट में बनी दुकानों के ऊपर रहने वाले परिवार ने किसी तरह से अपनी जान भाग कर बचाई । आसपास के लोगों के साथ ही दमकल कर्मियों ने करीब 2.5 घंटे में आग पर काबू पाया । आग बुझाने की प्रयास में दो दुकानदार मामूली रूप से आग में झुलस गए। अग्निकांड में लाखों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वही इस हादसे के बाद एडीए पर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं । वही अग्निशमन विभाग भी संदेह के घेर में खड़ा हुआ है।

शहर भर में ऐसे सैकड़ो निर्माण है जहां व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के ऊपर आवास बने हुए हैं। अवैध रूप से बने इन निर्माण पर हर समय तमाम तरीके के हादसे होते रहते हैं। कभी-कभी तो अग्निकांड होने पर तमाम लोगों की जान भी चली जाती है । शहर के 500 से अधिक ऐसे अवैध निर्माण को एडीए द्वारा नोटिस भेजे जा चुके हैं पर इन मामलों में कोई कार्यवाही नहीं होती है नोटिस भेजने के आड़ में एडीए के परिवर्तन विभाग के कर्मचारी अपनी जेब भरने का कार्य करते रहते हैं।

नवाद बाजार में मनोज अग्रवाल की एक मार्केट है। उस मार्केट में कुल 12 दुकान हैं और सबसे ऊपर के हिस्से में मनोज और उनके भाई अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की रात करीब 8:30 बजे उनकी मार्केट की एक कॉस्मेटिक दुकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग में विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की दुकानों पर भी पहुंच गई। ऊपर के हिस्से में रहने वाले मनोज उनके भाई के परिवार के लोग मार्केट से बाहर निकल आए । इस दौरान आसपास के लोगों ने सबमर्सिबल पंप से आग को बुझाने का प्रयास किया । मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। व्यापारी राजेश राठौड़ ने बताया कि कॉस्मेटिक की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जबकि एक सलून की दुकान और अन्य दुकानों में भी भारी नुकसान हुआ। आसपास के लोगों ने आग बुझाने में बहुत मदद की। इसी बीच दमकल कर्मियों ने भी आग पर काबू पाना जारी रखा। सलून संचालक शिव ने बताया कि आग से दुकान का सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गया। इसके साथ ही एक साइबर कैफे और अन्य दुकान भी चपेट में आई है।

थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है । आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। वही इस अग्निकांड के बाद एडीए और अग्निशमन विभाग फिर से सवालों के घेरे में आ गए हैं। आखिर एडीए ने ऐसे निर्माण का नक्शा किस आधार पर पास किया तथा अग्निशमन विभाग ने ऐसे निर्माणों को एनओसी किस आधार पर जारी की।

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा