गन्दे नाले पर शादी की सालगिरह मना कर किया अनोखा प्रदर्शन...

A unique demonstration was done by celebrating the wedding anniversary on a dirty drain.

Feb 4, 2024 - 21:31
Feb 5, 2024 - 09:48
 0
गन्दे नाले पर शादी की सालगिरह मना कर किया अनोखा प्रदर्शन...

Agra Voice, 04 February

रविवार को नगला कली रजरई के निवासियों ने कॉलोनी के श्री भगवान शर्मा और उनकी पत्नी उमा शर्मा की शादी की 17वी सालगिरह गंदे नाले पर मना कर जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध किया प्रदर्शन। 12000 से ज्यादा लोगों की आबादी यहां रहती है पर 15 साल से यहां नाली की सफाई नहीं हुई इससे परेशान लोगों ने अनोखा प्रदर्शन करने का निकाला नया तरीका। ताकि यहां नाला और रोड बनाया जाय। 

श्री भगवान शर्मा पुष्पांजलि होम्स नगला कली के रहने वाले हैं उनका कहना है की यहां के निवासी सड़क पर भर रहे गंदे नाली के पानी से परेशान है घरों में बदबू आती है और बच्चे स्कूल जाते समय गंदे नाले के ऊपर से होकर गुजरना पड़ता है जिससे हादसे होने का डर बना रहता है

15 सालों से यहां की सड़क और नाली की सफाई नहीं हुई इससे परेशान होकर यहां के निवासी है विरोध जताने का नया तरीका निकाला। यहां के लोगों ने ऐलान किया कि अब कॉलोनी मैं किसी भी जन्मदिन शादी की सालगिरह या जन्मदिन, मांगलिक कार्य क्रम इसी गंदी नाली के बीच कराए जाएंगे है। जब तक यहां के जनप्रतिनिधियों की आंखें नहीं खुल जाती तब तक इस तरह के विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे

श्री भवानी शर्मा ने बताया कि पहले हम अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए लक्षद्वीप या मालदीप की सोच रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह मनाने का अनोखा तरीका यहां पर नाले के ऊपर बनाने का निर्णय लिया और इस नाले का नाम पुष्पदीप रखा गया। जनप्रतिनिधियों की अनदेखी वजह से हमारे क्षेत्र में कोई भी सीवर और गंदे पानी निकासी के लिए जगह नहीं है, जनप्रतिनिधियों के यहा कोई सुनवायी भी नहीं होती। धीरे-धीरे हमारी सड़क गंदे नाले में तब्दील हो गई है।

श्री भगवान शर्मा ने यह भी बताया की नगला कली रजरई, सेमरी में लगभग दस से बारह हजार की आबादी है। फिर जनप्रतिनिधि यहां की समस्याओं को नजरअंदाज करते हैं। घरों का गंदा पानी सड़क ऊपर इकट्ठा हो रहा है गंदे पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है जिससे यहां की सड़कों नाली में तब्दील हो गई है उन्होंने बताया कि यहां की विधायक बीबी रानी मौर्य हैं फिर भी कोई सुनवाई नहीं होती। सड़कों पर सीवर का पानी भरा हुआ हर रोज दुर्घटना होती है स्कूल जाने वाले बच्चों को इस गंदे पानी के ऊपर से निकालना पड़ता है। मजबूरन यहां के निवासियों ने निर्णय किया कि आने वाले समय में सभी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम जन्मदिन और सालगिरह समारोह इसी गंदे नाली के ऊपर मनाए जाएंगे । कॉलोनी वासियों ने आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया साथ ही जनप्रतिनिधि को वोट मांगने के लिए कॉलोनी घुसने नहीं दिया जाएगा। 

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा