हरीपर्वत पुलिस की करतूत, लूट की तहरीर को बदल दिया गुमशुदी में
Hariparvat Police's action, robbery complaint was changed to missing person
हरीपर्वत पुलिस की करतूत, लूट की तहरीर को बदल दिया गुमशुदी मे
Hariparvat Police's action, robbery complaint was changed to missing person
आगरा। तमाम नए कोशिशो के बावजूद भी आगरा की पुलिस अपने काम करने के तरीकों को नहीं सुधार पा रहे हैं। लोग चीखते रहते हैं चिल्लाते रहते हैं प्रार्थना भी करते हैं लेकिन उनकी या तो तहरीर को को लिखा नहीं जाता या गलत तेहरीर लिख दी जाती है। नए पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गोड़ ने सभी थानेदारों को साफ निर्देश दिए हैं कि पीड़ितों की सुनवाई समय पर हो। मगर उनके निर्देशों को थानेदार गंभीरता से नहीं ले रहे हैं ऐसा ही मामला एक हरीपर्वत थाने का सामने आया है जिसमें पीड़ित की तहरीर को ही बदल डाला। पुलिस ने लूट के मामले में गुमशुदी होने की तहरीर दर्ज कर ली।
जब डीसीपी ने फटकार लगाई तो थानेदार ने पीड़ित के घर जाकर दोबारा तहरीर दर्ज की छता थाना के जीवनी मंडी नया घर के रहने वाले संजय जूते का काम करते हैं उनका कहना है कि 10 जनवरी की रात 11:00 बजे वह पालीवाल पार्क रोड से गधापाडे की ओर जा रहे थे भगवान हॉस्पिटल के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक उनके नजदीक आए और झपट्टा मारकर मोबाइल लूट कर फरार हो गए पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और विजयनगर चौकी पर तहरीर दी पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने रात में लूट की धाराओं में तेहरीर ली थी इसके बाद अगले दिन उन्हें दोबारा चौकी पर बुलाया गया। थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी ने उन्हें समझाया कि लुट की बात लिखने पर मोबाइल कोर्ट से ही मिलेगा । काफी लिखा पड़ी के साथ चक्कर काटने पड़ेंगे। इस पर थानेदार ने पीड़ित पर जोर डाला की लूट की जगह गुमशुदी की तहरीर दर्ज करवाई। इस पर थानेदार ने गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कर दी।
===============
==============
आगरा में एक्सप्रेसवे पर बहुत ही दर्दनाक हादसा, रात भर शव को कुचलते रहे वाहन, टुकड़े इतने हुए की शव की शिनाख्त करने में मुश्किल
Accident on the expressway in Agra, vehicles kept crushing the dead body throughout the night, it was so broken into pieces that it was difficult to identify the body
आगरा में सोमवार सुबह लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक शव के मिलने की सूचना पुलिस को मिली, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की लाश के टुकड़े रोड पर बिखरे हुए थे रात भर उसके ऊपर से वाहन गुजरते रहे मौके पर ही फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई और शव के टुकड़ों को समेट कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस द्वारा बताया गया की शव के इतने टुकड़े हो गए थे जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हुई है रात भर वाहनों के कुचलने से शव पूरी तरह विक्षत हो गया है पूरे शरीर में केवल हाथ की एक उंगली ही बची है उसे उंगली के आधार पर शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
========================
चांदी के रथ में विराजमान होकर शहर का भ्रमण करेंगें प्रभु श्री राम
Lord Shri Ram will tour the city sitting in a silver chariot
आगरा। शोभायात्रा में शामिल होंगी दो दर्जन से अधिक झांकियां और पांच विण्ड बाजे, श्री रामलीला कमेटी द्वारा 19 जनवरी से शुरू होंगे चार दिवसीय कार्यक्रम।
अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने पर पूरे देश में उत्सव का माहौल होगा। मुख्यमंत्री योगी जी के आहान पर 22 जनवरी को जनपद में भव्य उत्सव मनाया जाएगा। पूरे प्रदेश में अवकाश भी घोषित कर दिया गया है। अगर सही कहा जाए तो इस बार साल में दो बार दिवाली मनाई जाएगी। श्री रामलीला कमेटी द्वारा अयोध्या धाम में श्री रामलला के विराजमान होने के उपलक्ष में चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 20 जनवरी को राम बारात मार्ग पर प्रभु श्री राम की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन, कॉलोनी से लेकर गली मोहल्ले में उत्साह का वातावरण है । सभी अपने स्तर पर इस दिन को भव्य दिन और उत्सव के रूप में मनाने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं। श्री रामलीला कमेटी द्वारा भी पूरे नगर को राममय बनाने में जी और जान से जुटे हुए हैं।
श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजन चार दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें 19 जनवरी को मातृशक्ति की ओर से प्रभु श्री राम का मेहंदी उत्सव संपन्न होगा और 20 जनवरी को राम बारात मार्ग पर दोपहर 12:00 से कलश यात्रा और प्रभु श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा रावतपाड़ा से शुरू होगी
यह भी बताया की शोभायात्रा में चांदी के रथ पर भगवान श्री राम सहित चारों भाई और माता सीता भी विराजमान होकर पूरे नगर का भ्रमण करेंगे। शोभा यात्रा में पांच वैण्ड बाजे और दो दर्जन से अधिक झांकियां शामिल होंगी। 21 जनवरी को सुंदरकांड का पाठ कराया जाएगा और प्रसादी का वितरण होगा। 22 जनवरी की सुबह से दोपहर 1:00 तक रामलीला मैदान में प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण और शाम 5:00 बजे भजन और प्रसादी का आयोजन होगा। शहर के सभी राम भक्त इसमें सहभागिता करके प्रभु श्री राम का गुणगान करेंगे और अपने जीवन को धन्य बनाएंगे।
श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और वर्तमान में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी ने कहा कि भगवान राम पूरी सृष्टि के प्रेरणा स्रोत हैं जिसके लिए गांधी जी भी कहते थे कि राम राज्य लायेंगे। राम जहां होते हैं वहां आदर्श जरूर होता है। सनातन परंपरा भगवान राम से जुड़ी हैं। करीब 500 वर्ष के बाद भगवान राम अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं। हम इस उत्सव को इतिहास में स्मरणीय बनाएंगे।