छीपीटोला जैन गली में दुकान में लगी आग

Fire broke out in a shop in Chhipitola Jain street, Agra

Jan 8, 2024 - 11:58
Jan 8, 2024 - 20:58
 0
छीपीटोला जैन गली में दुकान में लगी आग

छीपीटोला जैन गली में दुकान में लगी आग

Fire broke out in a shop in Chhipitola Jain street, Agra

आगरा,08 जनवरी। रविवार को छीपीटोला जैन गली में एक दुकान में आग लगी गयी। दुकान में मिलिट्री और फायर ब्रिगेड की पाइप से सम्भंदित सामान था। आस - पास के दुकानदारों ने आग लगती देखि तो पुलिस और फायर रगड़े को सुचना दी।  लेकिन फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही लोगो ने आग पैर काबू पा लिया। 

गिरीश चंदजैन की छीपीटोला स्थित जैन में गली में एक गोदाम है। उसमे मिलिट्री से सम्बंदित सामान रखा था।  और फायर ब्रिगेड की पाइप भी रखी थी।  रविवार तड़के उनके गोदाम में अचानक आग लगी गयी।  आज लगने का कारन अभी तक पता नहीं चल पाया है। कजब रविवार सुबह लोगो ने दुकान के अनादर से धुआँ निकलते देखा तो आस पास के दुकानदारों और लोगो में दहशत फेल गयी।  लोगो ने चरण पुलिस को सुचना दी।  मोके पर दमकल की गाड़ी में पहुंच गयी। लेकिन सब्मर्सिबल पंप के मदद से वह क्षेत्रीय लोहो ने पहले ही आज पैर काबू पा लिया।  सूत्रों के मुताविक लाखो का माल आग लगने की बजह से राख हो गया।  काफी नुक्सान बताया गया है। 

======================================

घने कोहरे के कारण एक्सप्रेस-वे पर खाई में जा गिरी सवारियों से भरी बस

Due to dense fog, a bus full of passengers fell into a ditch at lucknow expressway

आगरा,08 जनवरी।रविवार रात घने कोहरे के कारण लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक पैसेंजर बस खाई में जा गिरी। सवारियों से भरी हुई थे बस। अनदर बैठी सवारियो में चीख पुकार मच गयी। घाना कोहरा होने के कारण ड्राइवर को किनारे में खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया।  बस ट्रक से टकरा गयी और अनियंत्रित हो कर खाई में गिरने के बाद पलट गयी।  बस में बैठी सवारियों की चीखे सुन कर पड़ोस के खेत में पानी डाल रहे किसानो ने पुलिस को सुचना दी। मोके पर पहुंची पुलिस ने सवारियों को बस से बहार निकला और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

स्थानीय लोगो ने बताया की थाना डोकी क्षेत्र गांव नगला बेहड़ के पास  आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देर रात 2 बजे दिल्ली से आजमगढ़ एक पैसेंजर बस (UP72 BT 0366) अनियंत्रित हो कर डिवाइडर को तोड़ते हुए खाई में जा कर पलट गयी। सड़क किनारे एक डामर से भरा ट्रक खड़ा था।  कोहरा घना होने के कारण चालक को कुछ दिखाई नहीं दिया और डामर से भरे ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर को तोड़ते हुए खाई में जा गिरा।  
थाना डोकी प्रभारी आर पी  सिंह ने बताया की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्थानीय लोगो बस पलटने की सुचना दी थी। बस में करीब ४० सावरिया सवार थी। सभी घायलों को इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा है। क्रेन की मदद से खाई में गिरी बस को निकला गया। 

=================================

SBI का पूरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश

Crooks took away the entire ATM of SBI 

आगरा। थाना कागारौल क्षेत्र में जगनेर-आगरा रोड पर  स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पुरे एटीएम को बदमाश उखाड़ ले गए। घटना आज सोमबार सुबह तक़रीबन ३ बजे की है बदमाशों ने घने कोहरे का फायदा उठा कर ३० लाख रूपये कैश से भरा एटीएम उखाड़ ले गए।  सुचना पर पुलिस पहुंच गयी लेकिन जब तक चोर भाग चुके थे। 

आगरा जगनेर रोड पर थाना कागारौल में रामनिवास रावत का मकान है। उनके घर में निचे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा है और ऊपर खुद निवास करते है। SBI का एटीएम बहार दुकान में है। ठण्ड के चलते एटीएम में कोई सिक्योरिटी गॉर्ड भी नहीं था। बैंक के अधिकारियो के मुताविक एटीएम में करिश ३० लाख रूपये थे। रात को घना कोहरा था। इसी का फायदा उठा कर बदमाशों ने पूरा एटीएम उखाड़ कर ले गए। रामनिवास रावत जी ने बताया की करीब पोन ३ बजे उन्हें निचे से कुछ खटपट की आवाज आयी। घर के परिजनों ने शोर मचाया लेकिन बदमाशों के पास हथियार होने के शक की बजह से कोई घर से बहार नहीं आया। रावत जी तुरत पुलिस को ११२ पर इसकी सुचना दी।  पुलिस कुछ ही मिनट में आ भी गयी लेकिन जब चोर एटीएम को ले कर भाग चुके थे।  पुलिस ने एटीएम में लगा  cctv  फुटेज खगाले।  उसमे चोर एटीएम को एक पिकउप वैन में ले गए। पुलिस ने नाकावन्दी करके चेकिंग भी कराई लेकिन चोर हाथ नहीं लगे। चोरो को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित करके जाँच पर लगा दी है।

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा