होटल पी एल पैलेस में बुलाकर पीड़ित के भाई को धमकाया -ये बड़े लोग है,ऊपर तक सेटिंग है, गोली भी पड़ सकती है, हादसा भी हो सकता है 

brother of the victim of illegal land encroachment called to Hotel PL Palace, agra and threatened

Jan 9, 2024 - 14:48
Jan 9, 2024 - 22:31
 0
होटल पी एल पैलेस में बुलाकर पीड़ित के भाई को धमकाया -ये बड़े लोग है,ऊपर तक सेटिंग है, गोली भी पड़ सकती है, हादसा भी हो सकता है 

होटल पी एल पैलेस में बुलाकर पीड़ित के भाई को धमकाया -ये बड़े लोग है,ऊपर तक सेटिंग है, गोली भी पड़ सकती है, हादसा भी हो सकता है 

brother of the victim of illegal land encroachment called to Hotel PL Palace, agra and threatened

आगरा। करोडो की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में निलंबित एसओ ने फ़र्ज़ी मुक़दमे में जेल भेजने वाले रवि कुशहवाह के परिजन को समझोता करने के लिए बुलाया।  समझोता न करने पर कहा की ये बड़े लोग है। इनकी पहुंच ऊपर तक है चाहे कितने भी मुदामे कर लो कुछ नहीं होने वाला।  इनकी बात मान लो नहीं तो गोली भी पद सकती है और हादसा भी हो सकता है। 

निलंबित एसओ जीतेन्द्र कुमार थाना जगदीशपुरा ने पुलिस की मिलीभगत से रवि कुशवाह को ड्रग डीलर बना कर फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया था। 5 जनवरी को जीतेन्द्र कुमार ने रवि कुशवाह के चचेरे भाई मोहित कुशवाह को किसी परिचित की मदद से फ़ोन करके गुफा मॉडल शॉप संजय प्लेस आने को कहा। पहले तो मोहित ने आने से इंकार कर दिया।  फिर उसके साथ कुछ बुरा होने की धमकी दे कर बुलाया। मोहित सुबह 10.30 बजे संजय प्लेस स्थित गुफा मॉडल शॉप पहुंचे।  वहा निलंबित एसओ जीतेन्द्र कुमार पहले से कार में बैठे उसका इन्तजार कररहे थे।  जैसे ही मोहितवाहा पंहुचा उससे अपनी कार में बैठा कर होटल पी एल पैलेस ले गए।

होटल पी एल पैलेस में पहले से बिल्डर कमल चौधरी एक कमरे में  बैठे थे। मोहित को वहा ले जाया गया। कमल चौधरी ने कहा - हा भाई अब बताओ क्या करना है। केस बापस लो और जमीन को तो भूल ही जाओ। सबके नाम हटवाओ और तुम्हे इतना मिल जायेगा की जिंदगी मजे से कटेगी। तब मोहित कुशवाह बोले साहब हमे कुछ नहीं चाहिए बस सब लोग घर घर बापस आ जाये और उन्हें जमीन बापस मिल जाये।  इस पर कमल चौधरी बोले की जमीन को तो भूल ही जाओ। हमरी बात मान लो।  कही ऐसा न हो की पछताना पड़े। जान भी जाये और जमीन भी। 


वहा बैठे निलंबित एसओ जीतेन्द्र कुमार बिल्डर कमल की हा में हा मिला रहे थे और धमका कर बोले  की हा भाई ये बहुत बड़े लोग है, इनकी ऊपर तक सेटिंग है, इनका कुछ नहीं होने वाला चाहे कितने मुकदमे कर लो। नहीं मानोगे तो गोली भी पड़ सकती है, कोई हादसा भी हो सकता है।  फिर न रहेगा मुकदमा न रहेगी जमीन।  इस पर मोहित को दर लग आया और वहा से भाग आया। 

मोहित ने होटल पी एल पैलेस बहार आने के बाद निलंबित एसओ जीतेन्द्र कुमार की पार्किंग में खड़ी कार का वीडियो बना लिया और पीड़ित ने बताया की वीडियो में  एसओ जीतेन्द्र की कैप कार अन्दर रखी नजर आ रही है। पुलिस अगर होटल पी एल पैलेस के cctv फुटेज देखेगी तो सब पता चल जायेगा। मोहित गेट से रूम तक जीतेन्द्र के साथ अंदर गए। 

पीड़ित रवि कुशवाह ने बताया की उसका चचरा भाई और उनका परिवार डर के बजह से सामने नहीं आया। इस्सकी बजह से ही रविवार को जब पुलिस आयुक्त ने रवि को बुलाता तो वो डर की बजह से उनके पास नहीं गया।  लेकिन शाजिश कर्ताओ की खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद बाह खुल कर बोला।  डी सी पी सिटी सूरज राइ ने बताया की पीड़ित के परिवार ने होटल बुलाकर धमकी देने का आरोप लगाया है।  इस्सकी विवेचना की जा रही है। 

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा