गाल ब्लैडर में थी पथरी, फैटी लीवर की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट
Read Latest Agra News Today in Hindi - Breaking News in Hindi, Agra Voice , पढ़िए हिन्दी न्यूज़-देश - विदेश ,आपका शहर, अपराध, मनोरंजन और खेल जगत से सम्बंधित सभी समाचार agravoice.com पर.
गाल ब्लैडर में थी पथरी, फैटी लीवर की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट
आगरा में सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओम डायग्नोस्टिक सेंटर पर धरने पर बैठे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
आगरा। कमला नगर में ओम डायग्नोस्टिक सेंटर पर गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देने का आरोप लगाकर सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धरने पर बैठ गए उन्होंने आरोप लगाया कि डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा उनको गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दे दी गई। जिसकी वजह से वह तनाव में आ गए और उनको अपनी जान का डर सताने लगा जब उन्होंने हजारों रुपए खर्च करने के बाद अस्पताल में जांच कराई तब पता चला कि उन्हें अल्ट्रासाउंड में जो बीमारी बताई गई थी वह नहीं थी।
हालांकि डॉक्टर का कहना है कि उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं वह सब झूठे हैं सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर अपने कार्यकर्ताओं के साथ ओम डायग्नोस्टिक सेंटर पर धरने पर बैठ गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक डॉक्टर सुभाष वर्मा पर आरोप लगाया कि दीपावली से पहले उन्हें कुछ परेशानी हुई थी जिसके लिए वह यहां पर अल्ट्रासाउंड कराने आए थे जिसमें निदेशक द्वारा बताया गया कि उनको फैटी लीवर की समस्या है इससे उनके इलाज पर हजारों रुपए खर्च हुए अंशुमन ठाकुर का कहना है कि हजारों रुपए की दवाई से उन्हें कोई फायदा नहीं दिख रहा था जब दर्द होता था तो उन्हें सुपर स्पाज्म इंजेक्शन लगता था जिस दर्द बंद होता था काफी समय तक ऐसा ही चला रहा इसके बाद किसी ने उन्हें सलाह दी कि आप दिल्ली में जाकर अपना इलाज कराओ
मैंने दूसरी जगह से अपना अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि मुझे फैटी लीवर की समस्या नहीं बल्कि मेरे गाल ब्लैडर में पथरी थी जोकि सुपर स्पाज्म इंजेक्शन लगने की वजह से सड़ने लगी है और अगर ऑपरेशन नहीं कराया गया तो कुछ समय बाद इसकी वजह से शरीर में इंफेक्शन फैल जाएगा जो जान के लिए खतरा भी पैदा कर सकता है। उन्होंने बताया कि मैं डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक सुभाष वर्मा के पास पहुंचा और उनसे कहा कि आपने मुझे गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट क्यों दी। इस रिपोर्ट की वजह से मैं तनाव में आ गया और मेरा हजारों रुपए खर्च हो गए अगर मैं दूसरी जगह रिपोर्ट न करता तो शायद हालत और बिगड़ सकती थी।
उन्होंने बताया कि जब निदेशक से हमने यह बात कही तो वह सॉरी बोलने या माफी मांगने की बजाय हमें उल्टा गलत बताने लगे ऐसे में हम डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर धरने पर बैठे हैं हम चाहते हैं कि प्रशासन इनके ऊपर कानूनी कार्यवाही करे। ओम डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक डॉक्टर सुभाष वर्मा का कहना है कि जब इन्होंने हमें बताया कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट गलत है तो हमने इनसे कहा कि आप दोबारा हमारे पास लिए हम दोबारा से जांच करेंगे लेकिन यह हमारे पास नहीं आए और हमारे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह झूठे हैं।
सीएमएस के नाम पर की ठगी, जिला अस्पताल में कैमरा देखने के लिए बुलाया, फिर हो गया गायब
Cheated in the name of CMS, called to see the camera in the district hospital, then disappeared
आगरा। जिला अस्पताल की सीएमएस के नाम पर एक युवक के साथ धोखाधड़ी हुई है । जिला अस्पताल में ही युवक को कैमरा खरीदने के लिए बुलाया। सीएमएस को कैमरा दिखाने के बहाने ले गया । जब तक युवा मामला समझ पाता तब तक आरोपी गायब हो गया । युवक की तहरीर पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपी की पहचान की कोशिश कर रही है ।
रामबाग निवासी सुमित ने बताया कि उसने अपने कमरे को बेचने के लिए एक वेबसाइट पर विज्ञापन दिया था । बुधवार को उसके पास एक फोन आया कि कैमरा खरीदना चाहते हैं । सुमित ने मना कर दिया फोन करने वाले ने कहा कि मैं जिला अस्पताल में नौकरी करता हूं । हमारी मैडम को अपनी बेटी के लिए कैमरा खरीदना है एक बार आप पर दिखा दो।
सुमित अपने एक दोस्त के साथ जिला अस्पताल शाम को लगभग 5:00 बजे पहुंचा। अस्पताल की दूसरी मंजिल पर उसने एक आदमी को देखा जिसने टोपी और मास्क लगाया हुआ था । उसने कहा कि तीसरी मंजिल पर मैडम का ऑफिस है वहां ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं है मैं कैमरा दिखा कर आता हूं। उसके जाने के बाद सुमित को लगा कि कुछ गड़बड़ है वह पीछे गया लेकिन तब तक वह आदमी गायब हो चुका था। केमरे की कीमत 62000 बताई गई। सुमित ने थाने में तहरी दी। पुलिस जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंची सीसीटीवी कैमरे देखे गए उसमें सुमित और वह आदमी दिख रहे।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच कर रही है पता कर रही है कि वह आदमी जिला अस्पताल से निकलकर किस दिशा में गया। सीएमएस डॉक्टर अनीता शर्मा का कहना है कि मेरी जानकारी में आया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी उसमें एक आदमी भागता हुआ दिखाई दे रहा है। जांच पड़ताल की जा रही है