मॉडल बनने मुंबई भागी युवती

पुलिस ने 5 घंटे में दिल्ली से किया बरामद, परिजन बोले दिनभर मॉडलिंग की वीडियोज देखती थी

Jan 17, 2024 - 14:08
Jan 17, 2024 - 17:33
 0
मॉडल बनने मुंबई भागी युवती

मॉडल बनने मुंबई भागी युवती, पुलिस ने 5 घंटे में दिल्ली से किया बरामद, परिजन बोले दिनभर मॉडलिंग की वीडियोज देखती थी

Girl ran away to Mumbai to become a model, police recovered her from Delhi in 5 hours

आगरा।  एक युवती सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर मॉडल बनने के लिए अपने घर से भाग गई परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई तो पुलिस ने सूचना मिलने के करीब 5 घंटे में ही युवती को दिल्ली से बरामद कर लिया।

आगरा की एक युवती रोजाना सोशल मीडिया पर मॉडलिंग के वीडियो देखा करती थी। जिसके बाद उस पर भी मॉडलिंग का ऐसा बुखार चढ़ा की युवती अपने घर वालों को बताएं बिना ही घर से मुंबई जाकर मॉडल बनने के लिए निकल गई। जब काफी देर तक घरवालों को बेटी नहीं देखी तो आसपास और सहेलियों के घर में तलाश की। युवती का कहीं पता नहीं चला परिजन जब काफी परेशान हो गए तो उन्होंने युवती के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस युवती की तलाश में जुट गई आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखने शुरू कर दिया पुलिस को पता चला की युवती ट्रेन से दिल्ली की तरफ गई है पुलिस युवती को तलाशते हुए दिल्ली पहुंची तो उसकी लोकेशन निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर मिली। जिसके बाद पुलिस ने युवती को वहीं पर सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में युवती ने बताया कि वह मॉडल बनना चाहती है और इसीलिए वह मुंबई जा रही थी पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस द्वारा बेटी को 5 घंटे में सकुशल बरामद करने पर उसके परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद भी किया।

==================================

तीन दिन से लापता दसवीं के छात्र की ईंट से कुचलकर हत्या, इस हाल में मिला शव

10th class student missing for three days was crushed to death with a brick, dead body found in this condition

आगरा मंडल के टूंडला में मंगलवार को 1 दसवीं के छात्र का शव पड़ा मिला। वह 3 दिन से लापता था उसकी ईटों से कुचलकर हत्या कर दी गई है इधर सूचना पर एसएसपी सहित पुलिस फोर्स में मौके पर पहुंच गया। परिजनों में कोहराम मच गया।

आगरा मंडल के टूंडला में भगवती नगर के रहने वाले बंटू सिंह का बेटा करन लीलावती इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था परिजनों ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 1:00 बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और इसके बाद वह थोड़ी देर में आने की बोलकर चला गया शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई उसके बाद उसकी हर संभव स्थान पर तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला। परिजनों ने रविवार को पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस उसके मोबाइल से उसकी तलाश कर रही थी।

खंडहर में मिला शव

मंगलवार दोपहर 3:00 बजे मोहम्मदाबाद के लोगों ने खंडहर में एक युवक का शव पड़ा देखा। सूचना पर पुलिस पहुंची सीओ व थाना प्रभारी के साथ डॉग स्क्वाड मैं फिंगर एक्सपर्ट भी मौके पर आ गए पुलिस ने मृतक की पहचान करन के रूप में की. सूचना पर परिजन भी वहां आ गए और परिजनों में कोहराम मच गया, करण की ईद से कुचलकर हत्या की गई है करण चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था उसके पिता ऑटो चालक हैं एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया की घटना के कुलसी के लिए तीन टीमें लगाई गई है परिजनों ने शक जताया है की हत्या में दोस्त हो सकते हैं। पुलिस द्वारा जांच अभी जारी है।

==================================

आगरा में पुलिस का पार्किंग माफिया के खिलाफ अभियान बिजलीघर से 
सात पार्किंग माफिया दबोचे

Police's campaign against parking mafia in Agra starts from power house Seven parking mafia caught

आगरा में मंगलवार 16 जनवरी को नई चयनित हुए पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ ने मंगलवार को पार्किंग माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया। जिसके तहत छावनी परिषद की पार्किंग के नाम पर ऑटो स्टैंड से अवैध वसूली के खिलाफ बिजली घर चौराहे के पास से सात लोगों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करेगी। सातों माफियाओं को न्यायालय में पेश किया जाएगा। 
16 जनवरी मंगलवार को पुलिस को शिकायत मिली थी कि आगरा के बिजलीघर बस अड्डे के पास छावनी परिषद के ऑटो स्टैंड पर अवैध वसूली की जा रही है। जो कि पिछले साल खत्म हो चुकी थी। माफियाओं ने टिकट पर कोड वर्ड लिखकर प्रति ऑटो से ₹30 वसूले जा रहे थे पुलिस की टीम ने मंगलवार को छापा मारा और सात लोगों को गिरफ्तार किया।

डीसीपी सिटी सूरज राय के अनुसार यह अभियान अभी जारी रहेगा और उनके ठेकेदारों के खिलाफ भी थाना रकाबगंज में मुकदमा हुआ है पकड़े गए माफियाओं में सदर बाजार निवासी जहीर, मुकेश खंडेलवाल,गुड्डू और आलोक खंडेलवाल और एतमादौला निवासी आरिफ , ललित राघव और ताजगंज निवासी अक्षय है सभी के पास से पांच रसीद, एक पैकेट डायरी, 6 पेन और ₹10000 बरामद किए गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की जाएगी

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा