आगरा में स्वामी प्रसाद के बयान पर हिंदूवादियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस को जूते से पीटा चूड़ी पहनाकर लिपस्टिक लगाई
Hinduists demonstrated in Agra on statement of Swami Prasad Maurya, beat the statue with shoes, made them wear bangles and put lipstick on them
आगरा में स्वामी प्रसाद के बयान पर हिंदूवादियों ने किया प्रदर्शन, पुतले को जूते से पीटा चूड़ी पहनाकर लिपस्टिक लगाई
Hinduists demonstrated in Agra on statement of Swami Prasad Maurya, beat the statue with shoes, made them wear bangles and put lipstick on them
आगरा के सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा राम मंदिर पर विवादित बयान दिए गए जिस पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने आक्रोश में आकर आगरा में प्रदर्शन किया। स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले को जूते से पीटा और चूड़ियां पहनाकर लिपस्टिक लगाई गई। अखिल भारतीय हिंदूवादियों का कहना था कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू नहीं है उनको किन्नर समाज में शामिल होना चाहिए।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में हुए भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विवादित बयान दिया उन्होंने कहा की पत्थर में प्राण प्रतिष्ठा करने से वह संजीव हो सकता है तो फिर मुर्दे क्यों नहीं चल सकते। यह लोग प्राण प्रतिष्ठा कर अपने को भगवान से बड़ा साबित करना चाहते हैं सपा नेता के इस विवादित बयान पर हिंदूवादियों ने आपत्ति जताई है बुधवार को जिला मुख्यालय पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पतले को हिंदूवादी जूते से पीटते हुए पहुंचे और पुतले को चूड़ी पहनाकर लिपस्टिक लगाई। हिंदूवादी नेता संजय जाट का कहना है था कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदू धर्म और हिंदू देवी देवताओं को लेकर गलत टिप्पणी कर रहे हैं स्वामी प्रसाद के डीएनए की जांच होनी चाहिए ऐसा लगता है कि यह इसाई समाज से ताल्लुक रखता है। स्वामी प्रसाद मौर्य को किन्नर समाज में शामिल हो जाना चाहिए। हिंदूवादी अब स्वामी प्रसाद की इस तरह की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेगा।