खंदारी स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर वेदी शुद्धि एवं जिनबिंब स्थापना महोत्सव का दूसरा दिन
Second day of altar purification and Jina image installation festival of Shri Chandraprabhu Digambar Jain temple located in Khandari
देवनगर जैन मंदिर में वेदी शुद्धि एवं जिनबिंब स्थापना महोत्सव का दूसरा दिन
Second day of altar purification and Jina image installation festival of Shri Chandraprabhu Digambar Jain temple located in Khandari
आगरा। गणिनी आर्यिका श्री आर्षमति माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य एवं श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट देवनगर के तत्वावधान में आगरा के खंदारी स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर देवनगर में 15 जनवरी से तीन दिवसीय वेदी शुद्धि एवं जिनबिंब स्थापना समारोह का आयोजन चल रहा है।
महोत्सव के दूसरे दिन 16 जनवरी का शुभारंभ भक्तों ने श्रीजी का अभिषेक एवं वृहद शांतिधारा, नियम पूजन,सकलीकरण, इन्द्र प्रतिष्ठा की क्रियाओं के साथ किया। इसके बाद विधानचार्य नीरज जैन शास्त्री के कुशल निर्देशन में इंद्र-इंद्राणियों ने मंत्रोच्चारण के साथ श्रीजी के समक्ष मंडप पर अर्घ्य अर्पित कर यागमण्डल विधान की मांगलिक क्रियाएं सम्पन्न कीं। विधान में मौजूद सभी इंद्र-इंद्राणियों ने हाथों में चंबर लेकर संगीतकार अनिल जैन एण्ड पार्टी के मधुर जैन भजनों पर श्रीजी के प्रति बहुत सुंदर नृत्य किया। विधान के मध्य में भक्तों को गणिनी आर्यिका श्री आर्षमति माताजी की मंगलवाणी श्रवण करने का अवसर प्राप्त हुआ।
तत्पश्चात शाम 4:00 बजे से गणिनी आर्यिका श्री आर्षमति माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य में भव्य भक्तामर दीप महाअर्चना आयोजित की गई। शाम: 6:00 बजे गुरूमांसंघ द्वारा आनन्दयात्रा गुरुभक्ति की गई। साय: 7:00 बजे से गुरुभक्तों ने संगीतमय श्रीजी की महाआरती की गई| विधान में विशेष सहयोग ज्ञानोदय महिला मंडल का रहा|
मीडिया प्रभारी शुभम जैन बताया कि वेदी शुद्धि जिनबिंब स्थापना महोत्सव के तीसरे अंतिम दिन 17 जनवरी दिन बुधवार को प्रातः 7:00 बजे से श्रीजी का अभिषेक शान्तिधारा प्रात: 8.00 बजे से नित्य नियम पूजन प्रात: 9:30 बजे से जिनबिंब स्थापना की क्रियाएं संपन्न की जाएगी।
इस अवसर पर विधान में महायज्ञनायक प्रशांत जैन,सौधर्म इन्द्र धर्मेश जैन, कुबेर इन्द्र विक्की जैन, सानत इन्द्र एमसी जैन,ईशान इन्द्र राजेश कुमार जैन,महेन्द्र इन्द्र संजीव जैन,अवनी जैन,मीडिया प्रभारी शुभम जैन,एकता जैन,सुजाता जैन,शिल्पी जैन,वंदना जैन,सीमा जैन,पूजा जैन, समस्त सकल दिगम्बर जैन समाज ग्रेटर देवनगर, दयालबाग,सरलाबाग, पुष्पविहार के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
============================
अखिल भारत हिंदू महासभा ने ताजमहल में 1100 मिट्टी, रंग बिरंगी लाइट, देशी -विदेशी पर्यटकों के लिए ताजमहल में निशुल्क प्रवेश की मांग की
Akhil Bharat Hindu Mahasabha demanded 1100 soil, colorful lights, free entry to Taj Mahal for domestic and foreign tourists.
आगरा। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने पुरातत्व कार्यलाय माल रोड, आगरा में पुरातत्व अधिकारी महोदय को ज्ञापन के माध्यम से विनम्र निवेदन के साथ अवगत कराया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया जायेगा । भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी श्री राम प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। प्रान्तीय अध्यक्ष मीना दिवाकर ने एक लकड़ी की डलिया में 21 मिट्टी के दीये, झालर एवं लाईट लेकर पुरातत्व कार्यालय पर पुरातत्व अधिकारियों को दिए और ताजमहल में 1100 मिट्टी के दिए जलाने की मांग की और 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ताजमहल में रंग बिरंगी लाइट लगाने की मांग भी उठायी।
प्रान्तीय अध्यक्ष मीना दिवाकर ने यह भी कहा कि आगरा के प्रत्येक मठ मन्दिर, चौराहे, प्रतिष्ठान के साथ घऱों पर भी मिट्टी के दीये जलाकर लाईटिंग की व्यवस्था की गयी है । महोदय हिन्दू महासभा की प्रान्तीय अध्यक्ष मीना दिवाकर समस्त संगठन की ओऱ से आपसे मांग करती हैं कि ताजमहल ( तेजोमहालय ) के अन्दर 1100 मिट्टी के दीये औऱ पूरे तेजोमहालय को रंग बिरंगी झालरो लाईटिंग से सजाया जाये औऱ इसमें जितनी भी लाईट, झालर एवं मिट्टी के दीये में जो खर्च व्यय आयेगा पुरातत्व अधिकारी अगर सरकारी खर्च करने में असमर्थ रहते हैं तो इन खर्च को मेरे द्वारा भुगतान कराया जायेगा ।
ज्ञापन में उन्होंने यह भी कहा की साथ ही तेजोमहालय में 22 जनवरी 2024 के शुभ अवसर पर आम पर्यटको के साथ – साथ विदेशी महमानो के लिये भी निशुल्क प्रवेश किया जाये औऱ अयोध्या में श्रीराम प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बारे में भी पर्यटको को सनातन धर्म द्वारा जारी राम मन्दिर का चित्र भी देकर अवगत कराने की व्यवस्था की जाये । हिन्दू महासभा के साथ साथ समस्त सनातन धर्म आपका ऋणी रहेगा ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, अंकित चौहान, मीणा दिवाकर, अर्चना कुमारी, सौरभ शर्मा, योगेश ठाकुर, विपिन राठौर, सुनील ठाकुर, सागर चौहान, आयुष तोमर, भारत भाई, राजकुमार सिंह, मनीष कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
============================
अयोध्या जा रहे पटाखों से भरे ट्रक में लगी आग
Fire broke out in a truck full of firecrackers going to Ayodhya
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त आतिशबाजी के लिए पटाखों से भरा ट्रक अयोध्या जा रहा था. उन्नाव के पास ट्रक में आग लग गयी और आतिशबाजी शुरू हो गई।
उन्नाव। आज दिनक 17 जनवरी को समय करीब सुबह ४ बजे थाना पुरवा क्षेत्र के अन्तर्गत गांव खरगीखेड़ा के पास ट्रक नंबर TN 28 AL 6639 में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। ट्रक पटाखों से भरा हुआ था। ट्रक में आतिशबाज़ी, बच्चो के पोस्टर और धार्मिक पोस्टर रखे थे। सुचना पर थाना पुरवा पुलिस एवं दमकल की गाड़िया आ गयी। बड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
उन्नाव पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर बताया की आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रक को रोड से हटवा दिया गया है यातायात सुचारु रूप से चल रहा है