आगरा में फिर गुरुद्वारा टेम्पो जैसा हादसा होते-होते टला, डंपर ने मारी 5 सवारी से भरे टेम्पो में टक्कर

Dumper hits tempo at gutila mod agra shamsabad road Agra

Jan 29, 2024 - 21:15
Jan 29, 2024 - 21:16
 0
आगरा में फिर गुरुद्वारा टेम्पो जैसा हादसा होते-होते टला, डंपर ने मारी 5 सवारी से भरे टेम्पो में टक्कर

आगरा में फिर गुरुद्वारा टेम्पो जैसा हादसा होते-होते टला, डंपर ने मारी पांच सवारी से भरे टेम्पो में टक्कर

dumper hits a tempo carrying five passengers at agra shamshabad road

आगरा, 29 जनवरी | आगरा में बीते 3 दिसंबर को गुरुद्वारा हाईवे पर एक ट्रक ने ऑटो ऑटो को रोदं दिया था । ऑटो में सवार पांच सवारीयो की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसका दर्द आज भी महसूस किया जा सकता है। ऐसा ही एक हादसा आगरा शमशाबाद रोड के गुथिला मोड़ पर होते होते टल गया। आगरा से एक ऑटो ५ सवारी भर कर शमशाबाद की ओर  जा रहा था। तभी आगरा शमशाबाद रोड के गुथिला मोड़ के पास एक डंपर ने ऑटो में टक्कर मार दी। तेज आवाज के साथ ऑटो सड़क पर पलट गया। ऑटो में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोगो ने जैसे तैसे करके ऑटो में बैठे लोगो को बहार निकल और घायलों को अस्पताल भेजा। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। 

दोपहर में के ऑटो आगरा के बिजली घर से सावरिया भर कर शमशाबाद की तरफ निकला। जैसे ही ऑटो आगरा शमशाबाद रोड के गुथिला मोड़ के पास पंहुचा तभी पीछे से तेज गति में आ रहे एक डंपर ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया और बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान ऑटो में बैठे लोगो की चीख पुकार सुन कर वहा मौजूद लोगो ने ऑटो में बैठी सवारियों को बहार निकला। सुचना पर थाना ताजगंज की पुलिस पहुंच गयी। हादसे में घायल सवारियों को अस्पताल में भर्ती कराया।  जहा उनका इलाज चल रहा है। 


थाना ताजगंज प्रभारी ने बताया की चालक डंपर छोड़ कर फरार है।  डंपर को कब्जे में ले लिया है।  कार्यवाही की जा रही है। तहरीर लिखी जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा