बुजर्ग महिला को लगा करंट, बचाने आई पड़ोसी महिला की भी हालत गंभीर

Elderly woman electrocuted, neighbor woman who came to save her is also in critical condition

Jan 29, 2024 - 07:56
Jan 29, 2024 - 11:59
 0
बुजर्ग महिला को लगा करंट, बचाने आई पड़ोसी महिला की भी हालत गंभीर

आगरा, 29 जनवरी।  ट्रांस जमुना फेस 2 में इमर्शन रॉड से बड़ा हादसा होने से बच गया। एक वृद्ध महिला को इमर्शन रॉड से करंट लग गया। वहीं महिला को बचाने आई पड़ोसी महिला नर्स और वृद्ध महिला का बेटा कमरे में इमर्शन रॉड से निकली गैस फैलने की वजह से बेहोश हो गया। वृद्ध महिला के 7 साल के नाती ने आसपास के लोगों को जब जानकारी दी तो पास की ही महिलाओं ने बेहोश हुए बेटे और महिला नर्स के शरीर को होश में लाने की कोशिश की। ऐसे मे वृद्ध महिला का वेटा होश में आ गया लेकिन गंभीर हालत में महिला नर्स और वृद्ध महिला को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया जहां वृद्ध महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है

जानकारी के मुताबिक ट्रांस जमुना फेस 2 के मकान संख्या डी 122 में रामनरेश अपनी मां सावित्री उम्र 75 वर्ष, पत्नी और 7 साल के बेटे उत्सव के साथ किराए पर रहते हैं। रामनरेश और उनकी पत्नी पास के ही निजी अस्पताल में नर्स का कार्य करते हैं घटना रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे की है रामनरेश और उनकी पत्नी अस्पताल में ड्यूटी पर थी। इस दौरान घर पर उनकी मां और बेटा मौजूद थे। रामनरेश की वृद्ध माँ सावित्री देवी ने स्टील की बाल्टी में पानी गर्म करने के लिए रोड लगायी और कमरे में ही बैठ गई। रोड निकलते समय सावित्री देवी को करंट लग गया। जिससे वह बेहोश हो गई ।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्टील की बाल्टी में पानी कम होने की वजह से रोड का आधा हिस्सा गर्म होने लगा और उसमें से धुएं के रूप में कार्बन डाइऑक्साइड निकलने लगी और कमरे में फैल गई। घर में ही खेल रहे नाती उत्सव ने जब दादी को चारपाई के पास गिरा देखा तो दूसरे कमरे में किराए पर रहने वाली नर्स पूनम को इस बारे में बताया तो उसने सावित्री देवी के बेटे रामनरेश को कॉल कर घटना की जानकारी दी । इसके बाद वह दादी को बचाने के लिए कमरे में गई और गैस की वजह से वह भी बेहोश होकर वहा गिर पड़ी। कुछ देर बाद सावित्री देवी का बेटा राम नरेश मौके पर पहुंचा तो वह भी बेहोश हो गया। ऐसे में 7 साल का उत्सव चिल्लाने लगा। आसपास के लोग आ गए महिलाओ ने जब तीनों को कमरे में बेहोश पड़ा देखा तो तत्काल घर की एमसी बंद कर दी। उसके बाद कई महिलाओं ने मिलकर रामनरेश और पूनम के शरीर को हिलाना शुरू कर दिया। जिससे रामनरेश होश में आ गए लेकिन पूनम होश में नहीं आई। 

पास की ही एक महिला ने बताया जब हम कमरे में पहुंचे तो देखा कि सावित्री देवी के मुंह से झाग निकल रहे थे। उन्हें भी होश में लाने की कोशिश की गई लेकिन वह होश में नहीं आए। इसके बाद पूनम और सावित्री को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। डॉ अरविंद यादव ने बताया कि अस्पताल में भर्ती पूनम की स्थिति में सुधार है लेकिन बुजुर्ग महिला सावित्री देवी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है आखिर उनके साथ हादसा करंट लगने या गैस के वजह से हुआ उसके बारे में जांच करने के बाद पता लगा कर बता जाएगा।

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा