राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कैंप में मेहंदी से लिखवाया ''चुनाव नहीं मतदान करे नए भारत का निर्माण करे''

सेकड़ो प्रतिभागियों ने पोस्टर, मेहंदी, रंगोली, और पतंग प्रतियोगिता के जरिये लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया

Jan 25, 2024 - 17:44
Jan 25, 2024 - 17:54
 0
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कैंप में मेहंदी से लिखवाया ''चुनाव नहीं मतदान करे नए भारत का निर्माण करे''

आगरा। आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज में आयोजित मतदाता कैंप में लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। सेकड़ो प्रतिभागियों ने पोस्टर, मेहंदी, रंगोली, और पतंग प्रतियोगिता के जरिये लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी ने किया। 

सेंट जॉन्स कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कैंप में नए मतदाताओं को पहचान पत्र वितरण किये गए और लोगो के मने मताधिकार का प्रयोग किस तरह से करना है इसके लिए उनको जागरूक किया गया। कैंप में लोगो को मतदान शपथ भी दिलाई । आयोजित कैंप में अलग अलग विद्यालयों के सेकड़ो छात्र-छात्राओं और शिछको ने बड़ चढ़ कर प्रतियोगिताओ में भाग लिया। प्रतिभागियों ने आयोजित प्रतियोगिता में तरह तरह के पोस्टर, मेहंदी और रंगोली की डिज़ाइन बनाई।   रंगोली के माध्यम से लोगो को एक शशक्त भारत के निर्माण के लिए प्रेरित किया गया। 

प्रतियोगिता में छात्राओं ने मतदान के प्रति जारूक करने वाले डिगं हाथो पर बनवायी। 

''चुनाव नहीं मतदान करे नए भारत का निर्माण करे'' 
"छोड़ दो सरे काम, उठो जागो और करो मतदान" 
"प्रथम कर्त्तव्य मतदान "
"वोट डालने जाना है अपना फ़र्ज़ निभाना है "

और भी कई तरह के स्लोगन छात्राओं ने अपने हाथो पर लिखवाये। 

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा