नकली विमल गुटखा बनाने वाले जीजा साले गिरफ्तार
40 लाख का नकली विमल, राजश्री गोल्डमोहर पकडा
आगरा, 08 फरवरी। थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने जीजा और साले को गिरफ्तार कर करीब 40 लाख रुपये का नकली पान मसाला बरामद किया है। क्षेत्र में इनके द्वारा बड़े पैमाने पर अलग-अलग ब्रांड का नकली पान मसाला बनाया जा रहा था।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने गुरुवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कालिंदी विहार में बड़े पैमाने पर नकली पान मसाला व गुटखा बनाया जा रहा है। इस पर ट्रांस यमुना पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा। यहां पर राजश्री, विमल और गोल्ड मोहर के नाम से बड़े पैमाने पर नकली पान मसाला बनता हुआ मिला। इन कंपनियों के पैकिंग रेपर भी मिले। पुलिस ने यहां से राहुल जैन निवासी मुरैना व आदित्य निवासी फर्रुखाबाद को पकड़ा। वर्तमान में दोनों ट्रांस यमुना कॉलोनी के सी ब्लॉक में किराए पर रह रहे हैं।
डीसीपी ने बताया कि गोदाम से राजश्री रेपर के छोटे- बड़े 13 रोल, तम्बाकू ब्लैक लेबल के छोटे- बड़े चार रेपर रोल, विमल के दो रेपर रोल, गोल्ड मोहर का एक रेपर रोल, गोल्ड मोहर पान मसाला की टीन की खाली डिब्बी 38, पैकिंग रेपर राजश्री के 11 बन्डल, मिश्रित विमल व राजश्री के पाऊच एक बोरी, करीब 15-15 किग्रा के दो प्लास्टिक की बोरी दो खुला पान मसाला, 55 गत्ता खाली गोल्ड मोहर, 840 पाऊच भरे हुये राजश्री के, 64 पैकेट राजश्री के भरे हुए, मिश्रित कतरन रेपर पाऊच 2 बोरी, 01 बडी इलेक्ट्रोनिक पाऊच पैकिंग मशीन, 01 छोटी जिप्पर सीलिंग मशीन, 02 प्लास्टिक के टब, 02 डिब्बा गोल्ड मोहर में प्रयोग किये जाने वाले प्लास्टिक के छोटे चम्मच बरामद हुई। जब्त किए पान मसाले की कीमत करीब 40 लाख रुपये है।