आगरा में अब किसी भी डॉक्टर या हॉस्पिटल की लिखी जाँचों पर 35% तक का डिस्काउंट , ऐसे ले सकते है लाभ

Now up to 35% discount on tests prescribed by any doctor or hospital in Agra

Jan 26, 2024 - 20:39
Jan 26, 2024 - 22:32
 0
आगरा में अब किसी भी डॉक्टर या हॉस्पिटल  की लिखी जाँचों पर 35% तक का डिस्काउंट , ऐसे ले सकते है लाभ

आगरा में अब किसी भी डॉक्टर या हॉस्पिटल  की लिखी जाँचों पर 35% तक का डिस्काउंट , ऐसे ले सकते है लाभ .....

आगरा, 26  जनवरी। राष्ट्र को समर्पित 75 वें गड्तंत्र दिवस पर आगरा वॉइस फाउंडेशन द्वारा आगरा शहर के लोगो के लिए खुशखबरी ले कर आया है। अगर आपको किसी भी डॉक्टर या हॉस्पिटल ने टेस्टिंग के लिए लिखा है तो घवराने की जरुरत नहीं है।  आप आगरा वॉइस के माध्यम से टेस्टिंग (जाँच ) रियायती दरों पर करवा सकते है। जी हा आगरा वॉइस के माध्यम से टेस्टिंग करवाने पर आपके पैथोलॉजी का खर्चा 25 % से 35 % तक कम हो जायेगा।

ऐसे करवाए जांच की बुकिंग

आपको आगरा वॉइस की वेबसाइट पर जा कर सबसे ऊपर दिख रहे बैनर पर आगरा वॉइस फाउंडेशन के Book Now के बटन पर क्लिक करना है , या 9058536154 पर भी संपर्क कर सकते है।

अभी जांच करवाने के लिए यहां क्लिक करें Book Now

उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा, उसमे आपको अपना नाम उम्र पता और डॉक्टर या हॉस्पिटल का पर्चा अपलोड करना है।

फॉर्म जमा करने के बाद आपके मोबाइल पर कुछ ही देर में अपॉइंटमेंट की सारी जानकारी जाएगी।

उसके बाद आपके पास सैंपल लेने के लिए कॉल आएगा। सम्वन्धित पैथोलॉजी से सैंपल लेने उनका प्रतिनिधि आपके घर कर सैंपल ले कर जायेगा।

 

किसी भी डॉक्टर या हॉस्पिटल का पर्चा होने पर भी मिलेगा लाभ

ज्यादातर डॉक्टर अपने संपर्क के पैथोलॉजी का पर्चा देते है, इसीलिए आप किसी और पैथोलॉजी से जाँच नहीं करवा पाते। लेकिन अब ऐसा नहीं है। आप किसी भी पैथोलॉजी से जाँच करवा सकते है। इसीतरह आप आगरा वॉइस फाउंडेशन के माध्यम से भी किसी भी डॉक्टर या अस्पताल द्वारा लिखी जाँच करवा सकते है। पैथोलॉजी की पुरे बिल का आगरा वॉइस फाउंडेशन 35 % डिस्काउंट देगा।

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा