आगरा के कपड़ा शोरूम बच्चुमल एंड संस के 4 शोरूम पर राज्य जीएसटी के छापे

State GST raids on 4 showrooms of textile showroom Bachumal & Sons in Agra

Jan 11, 2024 - 08:27
Jan 11, 2024 - 22:33
 0
आगरा के कपड़ा शोरूम बच्चुमल एंड संस के 4 शोरूम पर राज्य जीएसटी के छापे

आगरा के कपड़ा शोरूम बच्चुमल एंड संस के 4 शोरूम पर राज्य जीएसटी के छापे

State GST raids on 4 showrooms of textile showroom Bacchumal & Sons in Agra

आगरा। बुधवार की शाम राज्य जीएसटी की टीम ने आगरा के सबसे बड़े कपड़ा व्यापारी बच्चुमल एंड संस के चार प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापे मारे। राज्य जीएसटी की की टीम लगातार आगरा के बड़े और नाम चेंज व्यापारी प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर रही है। बड़ी टैक्स चोरी की आशंकाओं में यह छापेमारी लगातार की जा रही है। देर रात तक कंप्यूटर और खरीद बिक्री के बिलों की मिलान जारी रही।

बता दें कि बुधवार की शाम को बच्चुमल एंड संस के एमजी रोड और सदर सहित चार शोरूम पर राज्य जीएसटी विभाग ने छापेमारी की। इस छापेमारी में 20 से अधिक अधिकारियों को जाँच पर लगाया। राज्य विभाग को बड़ी टैक्स चोरी पकडे जाने की संभावना है। जैसे ही राज्य जीएसटी के अधिकारी शोरूम पर पहुंचे चारों तरफ अफरा तफरी मच गई । शोरूम के अंदर मौजूद सभी ग्राहकों को शोरूम से बाहर जाने को कहा गया। अधिकारियों ने कंप्यूटर रिकॉर्ड्स आदि जांच के लिए ले लिए और खाता वही का मिलान बिल बुक सेल इनवॉइस और खरीद से मिलान करने लगे। सूत्रों के मुताबिक खरीद बिक्री लेखो मे अनियमितता की जांच की जा रही है।

बच्चुमल एंड संस के बाईपास, सदर, एमजी रोड और सुभाष पार्क के शोरूम में एक साथ छापेमारी की। चारों शोरूम के लेखे जोखो को मिलाया जा रहा है। टीम ने शोरूम के कर्मचारियों से खरीद बिक्री कंप्यूटर रिकॉर्ड आदि की जानकारी मांगी । देर रात तक कार्यवाही की गई। शोरूम के अंदर और बाहर की तरफ अफरा तफरी मच गई। शोरूम के बाहर एमजी रोड पर जाम की स्थिति हो गई।

=========================

ऑनलाइन दोस्ती के बाद साझीदारी का लालच देकर 14 लाख की ठगी

Cheated of Rs 14 lakh by luring partnership after online friendship

आगरा में ऑनलाइन ठगी की एक अजीब घटना सामने आई है। इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिखाकर पहले दोस्ती की। फिर व्यापार में तीन से चार गुना मुनाफा दिखाकर साझेदारी बनाने की बात कही । साझेदारी की आड़ में ठग ने करीब 14 लाख रुपए जमा करवा लिए। उसके बाद इंस्टाग्राम आईडी बंद करके गया गायब हो गया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। मुकदमा दर्ज कर शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

अंसल टाउन निवासी यशपाल सिंह ने बताया की फरवरी 2023 में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक सेलेक्ट तो नाम की कंपनी का विज्ञापन देखा था जिसमें इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खरीदने पर 40 से 60% का डिस्काउंट दिया जा रहा था उन्होंने उसे पर एक ऐसी भी बुक करवाया जिस पर यशपाल को बाजार भाव से 25% कर डिस्काउंट मिला

इसके बाद यशपाल की विनोद उर्फ राज के नाम की इंस्टाग्राम आईडी से लगातार बात होने लगी । ठग ने बताया कि उसका कस्टम और बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों से अच्छी जान पहचान है। ठगने तीन से चार गुना मुनाफा होने की बात कह कर यशपाल को साझेदारी का लालच दिया। यशपाल लालच में आ गए और धीरे-धीरे करके उसके पास करीब 14 लाख रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद ठग अपनी इंस्टाग्राम की आईडी बंद कर गायब हो गया जब यशपाल बताए हुए पते पर गए तो वहां कोई नहीं मिला यशपाल ने पुलिस आयुक्त से इसकी शिकायत की और न्याय की प्रार्थना की। पुलिस आयुक्त के आदेश पर सिकंदरा पुलिस चौकी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा