जेसीबी की चपेट में आने से 11 साल के बच्चे की मौत
11 year old child dies after being hit by JCB in Agra
जेसीबी की चपेट में आने से 11 साल के बच्चे की मौत
11 year old child dies after being hit by JCB in Agra
आगरा, 27 जनवरी। आज शनिवार को दोपहर मे एसएन मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग के पास जेसीबी से सफाई का काम चल रहा था जेसीबी के चपेट में अचानक से 11 साल का बच्चा आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चों की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया।
एसएन मेडिकल कॉलेज के रेडियो डायग्नोस्टिक विभाग की बिल्डिंग के पास से एक नाला गुजर रहा है जिसके पास नगर निगम की जेसीबी सफाई का कार्य कर रही थी। जेसीबी के पीछे एक 11 साल का बच्चा खड़ा हुआ था। जेसीबी के चालक ने पीछे खड़े बच्चों को अनदेखा करके उसके ऊपर जेसीबी चढ़ा दी । जेसीबी के नीचे आने से बच्चे का पेट फट गया और उसकी मौत हो गई। एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की जान बचाने की कोशिश की गई लेकिन बचा नहीं सके।
पुलिस ने बताया की मृत बच्चा कूड़ा बिन्ने वाला बताया जा रहा है। उसका नाम अकरम बताया गया वह अपने परिवार के साथ उड़ान सैयद में रहता है उसके पिता का नाम शहाबुद्दीन है जो की सड़क पर नाई की दुकान चलाते हैं परिवार में आर्थिक तंगी के कारण बच्चों की पढ़ाई छुड़वा दी थी और बच्चा कूड़ा बिन का काम करने लगा आशिक के बाद से बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल है घटना के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बच्चा शायद कूड़ा बिन्ने के लिए कूड़े के डेर के पास गया था और वहां जेसीबी मशीन को देख एक साइड में जाकर खड़ा हो गया । लेकिन जेसीबी चालक की कारण वह हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।