ट्यूशन टीचर और एक दोस्त से परेशान होकर 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या
Troubled by tuition teacher and a friend, 12th class student commits suicide
जिले के शमसाबाद थाना क्षेत्र में 12वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र का शव उसके ही कमरे में फंदे पर लटका मिला। परिवार के लोगों ने बताया कि छात्र की आत्महत्या की वजह उसका टुयुशन टीचर और एक दोस्त है। छात्र की मौत से गुस्साए परिवार के लोगों ने शव को मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया ।
शमसाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला गोपालपुरा निवासी राम खिलाड़ी का नाती अनमोल कक्षा ।2वीं का छात्र था। उन्होंने बतायाः कि अनमोल पिछले पांच- छह दिन से बहुत परेशान था परिजनों के पूछने पर भी वह कुछ नहीं बता रहा था। 25 जनवरी को उनके बेटे के मोबाइल पर बैंक से रुपए निकलने का मैसेज आया। जब इसके बारे में परिजनों ने पूछा तो छात्र ने बताया कि उसका दोस्त जत्तिन निवासी मधुपुर और उसके ट्यूशन टीचर शिवेंद्र उसे ब्लैकमेल कर परेशान किया जा रहा है। साथ ही साथ उसके टीचर भी उससे रुपए मांग कर उसे परेशान कर रहे हैं। मृतक के दादा ने बताया छात्र जतिन से फोन पर बात की तो उसने कहा है कि वह उसके रुपए बापस कर देगा। बहीं स्कूल के टीचर ने भी रुपए बापस करने को बात कही। उन्होंने दो हजार रुपये भी वापस कर दिए हैं। बाकी रुपए बापस करने की बात कही | मगर आरोपी छात्र अपनी बात से मुकर गया इसको लेकर बह अपने नाती को लेकर 26 जनवरी की रात को थाना शमसाबाद गए थे।
उन्होंने पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया था, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह अनमोल के पिता अपनी दुकान पर गए थे और मां भी स्कूल चली गई थी। घर पर बह अकेला था। ऐसे में उसने करीब सुबढ.11 :30 बजे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन जब वापस आए तो देखा छात्र फांसी के फंदें पर झूल रहा था। मृतक छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। छात्र की मौत को सूचना मिलतें ही पूरे परिवार में कोहरा मच गया। इसके बाद परिजनों ने शत्व को मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। पुलिस अगर समय से कार्रवाई करती तो उनका बच्चा आत्महत्या करने को मजबूर नहीं होता। परिजनों की मांग है कि आरोपी छात्र और टीचर को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए इंस्पेक्टर बिरेश पाल गिरि ने बताया युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, वहीं युवक के परिजन छात्र के दोस्त और टीचर पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।