रूनकता पर निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय लोकोदय तीर्थक्षेत्र पर संपन्न हुआ छह दिवसीय शिलान्यास समारोह

Six-day foundation stone laying ceremony of International Lokodaya Pilgrimage Center under construction at Runkata concluded

Jan 6, 2024 - 21:21
Jan 6, 2024 - 21:26
 0
रूनकता पर निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय लोकोदय तीर्थक्षेत्र पर संपन्न हुआ छह दिवसीय शिलान्यास समारोह
रूनकता पर निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय लोकोदय तीर्थक्षेत्र पर संपन्न हुआ छह दिवसीय शिलान्यास समारोह

अंतर्राष्ट्रीय लोकोदय तीर्थक्षेत्र पर संपन्न हुआ छह दिवसीय 24 समवशरण कल्पद्रुम महामंडल विधान

आगरा। संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य निर्यापक श्रमण मुनिपुंगव श्री सुधासागर जी महाराज एवं क्षुल्लक श्री गंभीर सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में आगरा मथुरा नेशनल हाईवे स्थित अन्तर्राष्ट्रीय लोकोदय तीर्थक्षेत्र की भूमि पर आगरा नगर के इतिहास में 1 जनवरी से सात दिवसीय 24 समवशरण श्री कल्पद्रुम महामंडल विधान का आयोजन चल रहा है।जिसका समापन 6 जनवरी को विश्व शांति महायज्ञ एवं शिलान्यास समारोह के साथ हुआ| जहां विधान के छठवें अंतिम दिन सर्वप्रथम इन्द्र- इन्द्रणियों ने बाल ब्रह्ममचारी प्रदीप भैय्या सुयश जी के कुशल निर्देशन में मंत्रोच्चारण के साथ अष्ट द्रव की थाल सजाकर सहस्त्र नाम के 1008 अर्घ्य श्रीजी के समक्ष अर्पित कर विधान का संपन्न किया|

विधान में मौजूद सभी इन्द्र-इन्द्रणियों ने संगीतकार के मधुर भजनों की संगीतमय में लहरियों के साथ नृत्य किया| इसके बाद सभी इंद्र-इंद्राणियो ने विधानाचार्य जी के कुशल निर्देशन में विश्व शांति महायज्ञ की कामना कर हवन में आहुति देते हुए छह दिवसीय विधान का समापन किया| तत्पश्चात आगरा के चौबीस सौभाग्यशाली परिवारों के द्वारा विधानाचार्यजी के कुशल निर्देश में अंतरराष्ट्रीय लोकोदय तीर्थक्षेत्र में मुख्य विशाल एवं भव्य जिनालय व त्रिकाल चौबीसी जिनालय का भूभि शिलान्यास की मांगलिक क्रियाएं संपन्न की|

इसके बाद मुनिपुंगवश्री का जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम साय: 5:30 से 6:30 बजे तक आयोजित किया गया| जिसमें भक्तों ने अपनी जिज्ञासा का समाधान गुरु गुरुवर से किया| इस दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बना रहा था| इस विधान का आनंद हजारों की संख्या में आगरा जैन समाज के लोगों ने उठाया| विधान का संचालन मनोज जैन बाकलीवल ने किया| 

मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय लोकोदय तीर्थक्षेत्र की भूमि पर 7 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे से मुनिपुंगवश्री सुधासागर जी महाराज ससंघ का भव्य पिंछी परिवर्तन समारोह का आयोजन किया जाएगा| इस अवसर पर,प्रदीप जैन पीएनसी,मनोज जैन बाकलीवाल नीरज जैन जिनवाणी निर्मल मोठ्या,पन्नालाल बैनाड़ा, हीरालाल बैनाड़ा,राजेश बैनाड़ा विवेक बैनाड़ा,राजेश सेठी,अमित जैन बॉबी, रूपेश जैन,अनिल जैन शास्त्री,राजेश जैन,शिखरचंद जैन सिंघई,मीडिया प्रभारी शुभम जैन,राहुल जैन,मुकेश जैन बिटुमिन,नरेंद्र जैन,अशोक जैन, शैलेंद्र जैन,अनिल जैन,नरेश जैन, पंकज जैन सीटीवी,समस्त आगरा जैन समाज के लोग एवं बाहर से पधारे गुरुभक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहेl

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा