नगर निगम अधिकारी और अधिवक्ताओं के बीच जमकर हुआ बवाल
Read Latest Agra News Today in Hindi - Breaking News in Hindi, Agra Voice , पढ़िए हिन्दी न्यूज़-देश - विदेश ,आपका शहर, अपराध, मनोरंजन और खेल जगत से सम्बंधित सभी समाचार agravoice.com पर.
नगर निगम अधिकारी और अधिवक्ताओं के बीच जमकर हुआ बवाल
A fierce fight broke out between Agra Municipal Corporation officers and lawyers
आगरा।दीवानी पर नगर निगम अधिकारी और अधिवक्ताओं के बीच दीवानी गेट नंबर 3 पर शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिवक्ता रमा शंकर शर्मा जी ने बताया कि वह मुकदमे से संबंधित कागजात की फोटो स्टेट करवाने के लिए दीवानी गेट नंबर 3 के सामने एक फोटो स्टेट की दुकान पर गए तभी वहां एक व्यक्ति जो स्वयं को नगर निगम का अधिकारी बता रहा था उसके साथ 15 से 20 लोग आए और राहगीरों के वाहनों को जमीन पर गिरा कर, लाठी डंडों से तोड़फोड़ करने लगे अधिवक्ता रामशंकर ने जब उन लोगों से पूछा कि आप लोग कौन हैं और ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन लोगों ने अभद्रता करते हुए उन्हें धक्का दे दिया और उनके हाथ पर लगी फाइल को फाड़ दिया। नगर निगम अधिकारी ने कहा कि तू कौन होता है हमसे सवाल पूछने वाला।
मौके पर मौजूद अन्य अधिवक्ता भी वह पहुछ गए। उन्होंने ने रामशंकर शर्मा जी को बचाने का प्रयास किया लेकिन उस व्यक्ति के साथ आए लोगों ने अन्य अधिवक्ताओं के साथ भी बदसलू की, गाली गलौज और मारपीट भी की। घटना की सूचना मिलते ही ग्रेटर बार के अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह भैया, जनमंच संयोजक चौधरी अजय सिंह, डॉक्टर अंबेडकर वार के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कर्दम, अधिवक्ता सहयोगी समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा, महासचिव कृपाल सिंह वर्मा, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष लोचन चौधरी सहित तमाम अधिवक्ता गण मौके पर इकट्ठे हो गए।
अधिवक्ताओं ने इस घटना पर भारी आकरोष व्यक्त करते हुए नगर निगम अधिकारी और अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो अधिवक्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
===========================
डीइआई कॉलेज के छात्र पर नुकीले तार लगे डंडे से हमला, छात्र के हाथ की हड्डी टूटी
DEI College student attacked with stick with sharp wire, student's hand broken in Agra
आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आगरा के एक छात्र पर कॉलेज के बाहर ही एक बाहरी युवक ने नुकीले तार लगे डंडे से हमला कर दिया। हमले में छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है थाना न्यू आगरा में एक युवक नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है पुलिस जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है |
दयालबाग के सुलहकुल नगर निवासी दिनेश सिंह का बेटा आदित्य सिंह डीइआई से ग्रेजुएशन कर रहा है। 2 जनवरी को डीइआई कॉलेज से अपनी रेगुलर क्लास लेने गया था। क्लास लेने के बाद वह डीइआई कॉलेज के बाहर निकला। दोपहर में एक पेड़ के नीचे दोस्त के साथ खड़े होकर बात कर रहा था तभी नगला पदी निवासी अमित बघेल अपने दो साथियो के साथ बाइक से उसके पास पहुंचा और उतरकर उसने नुकीले तार लगे डंडे से आदित्य पर हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज खगलने पर दिखा रहा था कि आदित्य ने बचने की बहुत कोशिश की और आदित्य के दोस्तों ने भी आरोपी को रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी हमला करते हुए वहां से भाग गया। आदित्य के दोस्त उसे अपने उसकी स्कूटी पर बैठकर घर ले गए जहां घर वालों ने उसे डॉक्टर को दिखा कर इलाज करवाया। हमले के दौरान छात्र की हड्डी टूट गई आदित्य के पिता ने थाना न्यू आगरा में एक नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकरवाया है। घटना के पीछे परिवार विवाद बताया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है।
=====================
युवक ने महिला के सामने उतारी पेंट, किये अश्लील इशारे
Man took off his pants in front of the woman
आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने बालकनी में खड़ी महिला को गंदे इशारे किए और अपनी पेंट उतार दी। सीसीटीवी कैमरे में उसकी सारी हरकत रिकॉर्ड हो गई। पहले भी कर चुका है अश्लील हरकतें। जानलेवा हमले के मामले में समझौता करने का बना रहा दबाव। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह है मामला
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में एक महिला महिला के पति अधिवक्ता हैं वह एक केस लड़ रहे थे बीते 20 नवंबर को महिला के पति अपने वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ घर वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में पड़ोसी छोटु, गोरखा और उसके पिता बिल्लू ने उनके ऊपर हमला कर दिया। महिला भी उनको बचाने के लिए वहां पहुंच गई। लेकिन आरोपियों ने महिला के साथ भी अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। इस मामले में हत्या का प्रयास और गैर इरादतन हत्या का प्रयास समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
मुकदमा चलने के बाद से आरोपी लगातार समझौता करने के लिए दवाव बन रहे थे। ऐसा न करने पर उन्हें गालियां भी देते और रास्ते में अश्लील हरकतें भी करते थे। लेकिन गुरुवार की रात आरोपियों ने हद ही पार कर दी । रात के करीब 8:00 महिला अपनी सास के साथ बालकनी में खड़ी हुई थी तभी छोटू अपने घर से बाहर निकला और महिला को गंदे गंदे इशारे और अश्लील हरकतें करते हुए अपनी पैंट उतार दी। महिला और उसकी सास शर्म से शर्मसार हो गई। लेकिन छोटू उर्फ अजय की सारी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। आरोपी के खिलाफ थाना शाहगंज में छेड़छाड़ सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी लोहा मंडी मयंक तिवारी ने जांच के बाद वैदिक कार्यवाही की बात कही।