आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
Agra police arrested two miscreants in encounter
आगरा, 27 जनवरी। आगरा पुलिस ने 26 जनवरी की रात दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 25-25 हजार के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों बदमाशों के विरुद्ध दर्ज है कई मुकदमे।
पहली मुठभेड़ ट्रांस यमुना पुलिस और बदमाश गुलफाम उर्फ गजनी के बीच शाहदरा पर हुई। पुलिस द्वारा रोकने पर उसने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दो राउंड गोली चलाई। एक गोली बदमाश के पैर में लगी। उसके पास से बाइक, तमंचा, कारतूस और हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल पाना बरामद हुआ ।
नवम्बर 2023 में थाना ट्रांस यमुना क्षेत्रांतर्गत भैंस लूट के दौरान पशुपालक की हत्या की घटना में वांछित ₹25,000/- के पुरुष्कार घोषित अपराधी गुलफाम उर्फ गजनी पुलिस-मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तारी एवं अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलाह कारतूस, आलाकत्ल व 01 मोटर साइकिल बरामद। SOG, सर्विलांस व थाना ट्रांस यमुना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
दूसरी मुठभेड़ खंदौली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की हुई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बदमाश की घेराबंदी की। बदमाश ने पुलिस को देखते ही बाइक मोड़ ली और भागने लगा। मलूपुर रोड पर आरोपी ने पीछा करती पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से बदमाश गिर पड़ा और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बदमाश की पहचान करन उर्फ जहरी के रूप में हुई।
थाना खंदौली क्षेत्रांतर्गत मोटर साइकिल लूट की घटना कारित करने वाले ₹25,000/- के इनामी अभियुक्त करन उर्फ जहरी को सर्विलांस, SOG व थाना खंदौली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान किया घायल/गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलाह-कारतूस, 01मोटर साइकिल बरामद किये गये । अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों पर दर्ज हैं गैंगस्टर, लूट आदि के 07 मुकद्दमे।