दर्दनाक हादसा, एक्टिवा चपेट में आने से पति की मौत, पत्नी आईसीयू में भर्ती

Read Latest Agra News Today in Hindi - Breaking News in Hindi, Agra Voice , पढ़िए हिन्दी न्यूज़-देश - विदेश ,आपका शहर, अपराध, मनोरंजन और खेल जगत से सम्बंधित सभी समाचार agravoice.com पर.

Jan 2, 2024 - 15:13
Jan 13, 2024 - 19:51
 0
दर्दनाक हादसा, एक्टिवा चपेट में आने से पति की मौत, पत्नी आईसीयू  में भर्ती

एक्टिवा चपेट में आने से पति की मौत, पत्नी आईसीयू में भर्ती

Due activa collusion, Husband died and wife in ICU....

आगरा। दर्दनाक हादसे मे एक्टिवा से पत्नी और एक महीने की बेटी को लेकर जा रहे युवक की दो वाहनों की टक्कर की चपेट में आने से युवक की मौत।

आगरा के बोदला बिचपुरी मार्ग पर तीन वाहनों की भिड़ंत में एक एक्टिवा सवार युवक अपनी पत्नी और एक महीने की बेटी समेत चपेट में आ गई टक्कर लगने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी का इलाज चल रहा है वहीं उनकी 1 महीने की बेटी को सुरक्षित बताया गया है।

घटना बोदला बिचपुरी मार्ग पर मोती हॉस्पिटल के सामने कार और टेंपो में जोरदार टक्कर हुई लेकिन इनकी चपेट में एक एक्टिवा भी आ गई एक्टिवा सवार युवक बिचपुरी का रहने वाला विकास यादव उसकी पत्नी शिल्पी यादव और एक महीने की बेटी शिवि थी । बताया जाता है कि चपेट में आने से एक्टिवा सवार तीनों गिर गए हादसे में मौके पर ही विकास की मौत हो गई सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया विकास की पत्नी शिल्पी अभी आईसीयू में है उसकी हालत गंभीर बच्ची को भी चोट है लेकिन वह सुरक्षित है हादसे में टेंपो सवार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना के संबंध में मृतक के भाई ने तहरीर दी है पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।

========================

58 लोगों के कटे चालान 

आगरा में नए साल पर पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव यानी शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 58 चालान किए।

आगरा पुलिस ने नए साल के पहले दिन ही पहला मुकदमा गुडवर्क का दर्ज किया। जिससे साल भर में पुलिस अच्छे कार्य कर सके। पुलिस ने नई साल पर 21 गुडवर्क के मुकदमे दर्ज किया इसमें चोर पकड़ने से लेकर गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही के मुकदमे रहे।

======================

पत्नी की हत्या कर , पति ने की आत्महत्या

Husband commits suicide after killing wife


आगरा के रहने वाले  गौरव ने गुरुग्राम में अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद, ग़ज़िआबाद में मेट्रो के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।  गौरव नशे का आदि था। नए साल में आगरा बापस आ रहे थे।  

आगरा में रहने वाले दयालबाग के अशोक एन्क्लेव निवासी गौरव (30 साल) ने अपनी पत्नी लक्ष्मी (23 साल) की हत्या कर दी। पहले लक्ष्मी का गला काटा फिर उस पर ईंट से वार किया। गौरव ने अपने २ साल के बेटे पर भी वार किया।  हत्या के बाद लक्ष्मी को घायल बेटे के साथ कमरे में बंद कर दिया।   लक्ष्मी भी आगरा की रहने वाली थी। दरअसल गौरव को शराब पीने की लत थी। गौरव की नशे की आदत से कही बार दोनों पति पत्नी के बीच अकसर विवाद होता था। 

लक्ष्मी के पिता राजेश रावत ने बताया की दामाद को नशे की लत थी।  शादी से पहले गौरव के माता पिता ने यहाँ बात उनसे छुपाई थी।  कुछ दिन पहले की बेटी और दामाद से बात हुई थी।  दोनों नए साल में आगरा बापस आना चाहते थे।  पर बेटी की हत्या की खबर सुन कर परिजनों के होश उड़ गए। 

गौरव शीतला गली का रहने वाला था।  लक्ष्मी की शादी गौरव से ३ साल पहले आगरा में हुई थी।  गौरव ने इंजीनियर की डिग्री पास की थी।  वह वैलुएर की नौकरी गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में करता था। लक्ष्मी को ले कर गुरुग्राम चला गया। लेकिन गौरव की नशे लत नहीं छूटी। उसने नौकृ भी छोड़ दी थी।  दोनों के बिच अक्सर विवाद भी होते थे।  गौरव को नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 

गौरव के माता पिता ने भी आत्म हत्या की थी

गौरव के ससुर राजेश रावत जी ने बताया की दामाद नशे का आदि था।  ये बात अगर उनको शादी से पहले पता होती तो अपनी बेटी का रिश्ता गौरव के साथ कभी न करते।  रावत जी ने बताया की गौरव के माता पिता ने भी गौरव की इस लत की बजह से आत्म हत्या कर ली थी। 

4 दिन पहले हुई थी आगरा आने की बात

 रावत जी ने बताया की 4 दिन पहले ही दोनों से बात हुई थी।  दामाद आगरा बापस आने की बोल रहे थे।  उन्होंने उनके रहने के लिए एक मकान भी खली करवा लिया था।  पर उन्हें क्या पता था की बेटी की मौत की खबर आएगी।  बेटी की मौत से उनको गहरा सदमा लगा है।  गौरव और लक्ष्मी का 2 साल का बेटा अविरल भी है। अब उसकी परवरिश कैसे होगी।  उसकी जिंदगी कैसे कटेगी।    

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा