जमीन बेचने के लिए मना किया, नाती ने मारी बाबा को गोली

आगरा में बहन की शादी के लिए जमीन नहीं बेचने पर नाती ने अपने ही बाबा को गोली मार दी,  गंभीर हालत में बाबा को अस्पताल में भर्ती करवाया

Dec 29, 2023 - 17:38
Dec 29, 2023 - 19:44
 0
जमीन बेचने के लिए मना किया, नाती ने मारी बाबा को गोली

आगरा के थाना खंदोली क्षेत्र के गांव नाई की साराय के निवासी यशपाल सिंह के दो बेटे हैं पहले का नाम सत्यवीर और दूसरा अंत्यवीर सिंह है।

कुछ दिनों में सत्यवीर की बेटी की शादी होने वाली है लेकिन सत्यवीर के पास पैसों की व्यवस्था नहीं है इसलिए रूपयो का इंतजाम करने के लिए सत्यवीर ने अपने पिता पर अपने हिस्से की जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा था । लेकिन पिता ने जमीन बेचने के लिए मन कर दिया।

सत्यवीर और उसके पिता के बीच में जमीन बेचने की बात चल रही थी तो इस पर दोनों के बीच में विवाद बढ़ गया । इतने में सत्यवीर का बेटा बीच में आया और अपने बाबा यशपाल सिंह पर गुस्से में आकर गोली चला दी। जिससे गोली लगने के कारण बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा । पुलिस जांच पडताल कर रही है आरोपी मौके से फरार हो गया है।

_________________________________________________

आगरा वाणिज्य बंधु की बैठक में जिला अधिकारी ने किया व्यापारियों की समस्याओं का समाधान

आगरा। जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिला वाणिज्य बंधु समिति की बैठक में आज जिला अधिकारी आगरा के समझ सभी व्यापारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा गया

1 बेलनगंज रेलवे पुल पर लाइट की व्यवस्था करने के लिए नगर निगम द्वारा डीआरएम रेलवे से अनुमति मांगी गई जो अभी तक नहीं मिली जिसके लिए व्यापार मंडल डीआरएम से मिलेगा

2 जय पुरसनानी ने जिला अधिकारी को अवगत कराया की कई प्रत्याचार के माध्यम से डीआरएम से रेलवे गेट आगरा फोर्ट दिल्ली वाले को खोलने की मांग की गई अभी तक अनुमति नहीं दी गई है

3 मुकेश अग्रवाल के द्वारा पारस पल्स के पास गंगाजल के लिए खोली गई लाइन को अभी तक नहीं भरा गया है जिस पर जिला अधिकारी ने जलकल विभाग को दो दिन में सड़क को सही करने के आदेश दिए

4 लोहार गली संगठन के संदीप गुप्ता ने पिछली बैठक में सड़कों सही करने की मांग रखी जिसे पुराना बनवा दिया गया है नगर निगम के द्वारा

5 बेबेलनगं मार्केट में पार्किंग शौचालय व अतिक्रमण से जाम की स्थिति बनी रहती है जिला अधिकारी ने एसीपी छता से तुरंत समाधान करने के लिए आदेश दिए

6 खेरागढ़ मंडी में 1-6 में दुकान का प्लास्टर गिर गया है उसे सही करने के लिए कहा था परंतु समय अधिक न होने के कारण बनवाया नहीं जा सका इसलिए दुकानदार अपने आप ही सही करवा ले

7 ग्रीन गैस की कमला नगर में रोजाना सुबह आपूर्ति ठप हो जाती है जिसकी वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों की नाश्ते बनाने में प्रावधान होता है जिला अधिकारी ने कहा कि वह स्वयं ग्रीन गैस के प्रबंधन से फोन लगाकर जानकारी लेंगे उचित कार्यवाही करेंगे

जिला अधिकारी ने सभी व्यापारियों की समस्याओं से अवगत होकर अगली बैठक से पहले समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश किया।  बैठक में शामिल होने वाले आगरा व्यापार मंडल अध्यक्ष टि एन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, रमनलाल गोयल, संदीप गुप्ता, राकेश बंसल, कन्हैया लाल राठौर, संजय अरोड़ा, सुशील नोतनानी इब्राहिम गौरी आदि पदाधिकारी कर उपस्थित रहे

अधिकारिय में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल व अपर नगर आयुष सुरेंद्र प्रसाद यादव एडीएम वित्त एवं राजेश राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त विनोद गुप्ता टोरेंट पावर के विमर्श पंडित एसीपी छत्ता आरके सिंह एसीपी तक सुरक्षा सैयद आरिफ अहमद वह नगर निगम के भूषण टाटी वाणिज्य विभाग के डीसी प्रशासन चंद्रशेखर वर्मा व आशीष वर्मा उपस्थित रहे

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा