किडनी की बीमारी से ग्रसित व्यक्ति ने खुद को मारी गोली
Shailendra Raheja suffering from kidney disease shot himself with gun
किडनी की बीमारी से ग्रसित व्यक्ति ने खुद को मारी गोली
Person suffering from kidney disease shot himself with gun
आगरा सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 14 आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले शैलेंद्र रहेजा की करीब उम्र 50 साल थी। बुधवार को अस्पताल से दिखाकर घर पर आते ही उन्होंने खुद को गोली मार ली और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई
सिकंदरा थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया की शैलेंद्र रहेजा काफी लंबे समय से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे उनका इलाज भी चल रहा था। जिसके चलते शैलेंद्र मानसिक रूप से परेशान भी रहते थे। परिवार के लोग उनका लगातार इलाज करवा रहे थे। उनकी बीमारी के इलाज में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी थी।
परिजनों ने बताया बुधवार की शाम जैसे ही उनको अस्पताल से दिखाकर घर पर लौटे उसके बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली उनके मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को शव के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है
======================
गांव की महिलाओं ने लूटी शराब की बोतल, तोड़कर फेंक दी सड़कों पर...
Village women looted liquor bottles, broke them and threw them on the road
आगरा। आगरा के एक गाँव नगला हीरामन के बाहर कागारौल-फतेहपुरसीकरी मार्ग पर शराब की दुकान पर वहां की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा । महिलाओं ने ठेके पर से शराब की बोतल लूटकर सड़क पर फेंक दी।
यह है मामला
कागारोल के समीप गांव नगला हीरामन के पास शराब के ठेके खुलने से वहां के लोगों को परेशानियां हो रही हैं गांव के बाहर देसी शराब का ठेका विशेनद्र और एक अन्य महिला अंग्रेजी शराब का ठेका चलती है। गांव के युवक और काम पर नहीं जाते है। और सुबह से ही शराब पीकर नशे में रहते हैं सुबह से नशा करने के बाद घर जाकर गाली गलौज और मारपीट भी करते हैं कई बार तो रात को घर वापस भी नहीं आते। इससे वहां की महिलाएं बहुत परेशान है। गांव के लोग कई बार शराब के ठेकों को स्थानांतरित करने की शिकायत कर चुके हैं पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
आगरा की तीन एक्सपोर्टर्स इकाइयों को एक्सपोर्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जानें...