आगरा में कार डेकोरेशन शोरूम में आग लगने से सामान जलकर खाक, शोरूम संचालक की बेटी पहली मंजिल पर फंसी

Goods burnt to ashes due to fire in car decoration showroom in Agra, showroom operator's daughter trapped on the first floor

Jan 4, 2024 - 14:50
Jan 13, 2024 - 19:46
 0
आगरा में कार डेकोरेशन शोरूम में आग लगने से सामान जलकर खाक, शोरूम संचालक की बेटी पहली मंजिल पर फंसी

खबरे आगरा की .........1

आगरा में कार डेकोरेशन शोरूम में आग लगने से सामान जलकर खाक, शोरूम संचालक की बेटी पहली मंजिल पर फंसी।

Goods burnt to ashes due to fire in car decoration showroom in Agra, showroom operator's daughter trapped on the first floor

आगरा में कार डेकोरेशन शोरूम में आग लग गई। शोरूम के मालिक की बेटी पहली मंजिल पर धुएं में फंस गई। लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। सारा सामान जलकर खाक हो गया

आगरा के प्रताप पुरा चौराहा भूतल पर स्थित कार डेकोरेशन शोरूम में बुधवार रात आग गई। पहली मंजिल पर शोरूम के मालिक का घर भी है। शोरूम संचालक की पत्नी कुछ समय से अस्पताल में भर्ती है जिससे वह भी अस्पताल में था और उसकी बेटी घर पर अकेली थी आग लगने से उसकी बेटी धुएं में फंस गई। आसपास के लोगों ने जैसे तैसे उसे बाहर निकाला । इसके बाद  दमकल कर्मियों ने 1 घंटे में आग पर काबू पाया।

======================

खबरे आगरा की ..........2

आगरा की सिकंदरा सब्जी मंडी में प्याज के ट्रक में आग लगने से मची अफरा तफरी, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

Chaos due to fire in onion truck in Sikandra vegetable market of Agra, fire brigade brought the fire under contro

आगरा की सिकंदरा सब्जी मंडी में गुरुवार सुबह तकरीबन 4 बजे एक प्याज के ट्रक में आग लग गई।फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

प्यार से भरे ट्रक में आज धीरे-धीरे बढ़ती चली गई ।आग की लपटे इतनी तेज थी की आसपास खड़े वाहनों में भी अकेलापते पहुंचने लगी।  मंडी व्यापारियों में अफरा तफरी मच गई। आसपास की दुकान में आग लगने की आशंका पर सभी व्यापारी बाहर निकल आए और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए उसके बाद मौके  पर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि ट्रक के अंदर कॉर्बेट भी रखा हुआ था जिसकी डिलीवरी कहीं और करनी थी लेकिन अचानक माल उतरते वक्त कॉर्बेट ने आग पकड़ ली। धीरे-धीरे आंख की लपेटे इतनी तेज हो गई कि उसे पर काबू पाना मुश्किल हो गया दमकल की तीन गाड़ियां आई जिसने आंख पर बड़ी मुश्किल से मश्कत के बाद काबू पाया।

ट्रक में रखी प्याज  धु-धु कर जल गई । सारा सामान जलकर राख हो गया।

=============================

आगरा में हाईवे किनारे पड़ा मिला युवक का शव, गर्दन और सीने में गोली मारकर की गई हत्या...

Dead body of a young man found lying on the side of the highway in Agra, he was murdered by shooting in the neck and chest

आगरा के फरह में हाईवे के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की गर्दन और सीने में गोली मारकर हत्या की गई है । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह है पूरी घटना

थाना फरह की कुरंदा गांव के पास की है हाईवे के किनारे पर आज सुबह कुछ लोगों ने एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस जांच में पता चला कि युवक के गर्दन और सीने में गोली मारी गई है पुलिस ने मृत युवक के संबंध में आसपास के लोगों से जानकारी भी की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी पुलिस ने आसपास के गांव, चौकी वह थानों में फोटो भेजा है इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढे.....चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग , परिवार और पड़ोसी समेत चार लोग झूलसे

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा