4 दिन से लापता युवक का शव रेलवे लाइन पर मिला

Dead body of youth missing for 4 days found on railway line

Jan 3, 2024 - 14:15
Jan 13, 2024 - 19:49
 0
4 दिन से लापता युवक का शव रेलवे लाइन पर मिला

आगरा में सनसनीखेज वारदात, 4 दिन से लापता युवक का शव रेलवे लाइन पर मिला

Dead body of youth missing for 4 days found on railway line

आगरा के कमला नगर स्थित लाल मस्जिद बलकेश्वर का रहने वाला 20 वर्षीय शिवम पिछले 4 दिन से लापता था परिजनों के अनुसार, 29 दिसंबर को शिवम ₹200 लेकर घर से निकला था लेकिन इसके बाद नहीं लौटा। उसकी काफी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चला परिजनों ने कमला नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई पुलिस को पता चला कि 29 दिसंबर को एक युवक का शब्द ईदगाह रेलवे स्टेशन आउटर पर पड़ा मिला था उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी इस पर थाना कमला नगर पुलिस ने परिजनों के साथ आज पोस्टमार्टम हाउस जाकर देखा तो सब की पहचान शिवम के रूप में हुई यह देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने युवक के शव को वाटर वर्क्स पर रखा जाम लगा दिया लेकिन पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कर दिया।

शादी तय होने के बाद प्रेमिका ने बात करना कर दिया था बंद

परिजनों का आरोप है कि शिवम एक युवती से प्रेम करता था कुछ दिन पहले युवती का रिश्ता दूसरी जगह तय हो गया इस पर युवती ने शिवम से बात करना बंद कर दिया था आरोप है की युवती के परिजन शिवम को धमकी दे रहे थे। शिवम के परिजनों का कहना है कि शिवम के गायब होने पर जब युवती के परिजनों से पूछताछ की तो वह उन्हें टहलाते रहे। शिवम के परिजनों ने युवती के परिजनों पर षड्यंत्र के तहत हत्या का आरोप लगाया है परिजनों की तहरीर पर थाना कमला नगर प्रभारी जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करेगी।

=====================

आगरावॉइस... सरकार और ट्रांसपोर्टर में हिट एंड रन मामले को लेकर हुई सुलह, अभी लागू नहीं होगा नया कानून

मंगलवार रात होते-होते देश भर के पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। हिट एंड रन मामले 10 साल की सजा और जमाने का विरोध करते हुए देश भर के ड्राइवर द्वारा की गई हड़ताल से हालत बिगड़ गए।

गृह मंत्रालय में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ ट्रांसपोर्ट संगठन की बैठक हुई उसके बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष मलकीत सिंह बल ने बताया कि हिट एंड रन मामले में 10 साल की सजा और जमाने का प्रावधान है उसे कानून को लागू नहीं होने देंगे।

=========================

चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, 4 लोग झुलसे

Gas cylinder caught fire while making tea, people got burnt

 

आगरा। बुधवार को दोपहर के समय आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी के शाहदरा चुंगी में एक घर में चाय बनाते समय सिलेंडर में आग लग गयी।  चीखपुकार मचने से आस पड़ोस के लोग भी आ गए। सिलेंडर को घर बहार निकलने की कोशिश में कई लोग झुलस गए।  आग भुजाने की कोशिश में पति, पत्नी, बीटा और एक पडोसी झुलस गया। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया। 

शाहदरा चुंगी का रहने वाला कल्लू की पत्नी दोपहर के समय घर में चाय बना रही थी।  कल्लू के बीटा सपोनु ऊपर कमरे में सो रहा था। तभी उसने अचानक चीख सुनी तो निचे आ गया।  उसने कमरे में आग की लपेटे देखी।  कल्लू और उसकी पत्नी झुलस गए।  महिलाओ की चीखे सुन आस पड़ोस के लोग आ गए।  शोर सुन कर पड़ोस में रहने वाला चाचा का लड़का शमशाद भी आ गया। सभी लोग रसोई की तरफ भागे। उन्हें लगा कही सिलेंडर फैट नहीं इसिलए सभी ने सिलेंडर को बहार निकलने की कोशिश की।  लेकिन उनके हाथ और चेहरे जल गए।  सिलेडंर में आग लगने से सभी लोग दशत में आ गए थे।  

यह भी पढ़े 

आगरा में सनसनीखेज वारदात, 4 दिन से लापता युवक का शव रेलवे लाइन पर मिला

लीक कर रहा थे सिलेंडर 

सूत्रों के मुताविक सिलेंडर पहले से ही लीक कर रहा था।  लेकिन परिवार के किसी सदस्य ने इस पर ध्यान नहीं दिया।  जिसकी बजह से सिलेंडर ने आग पकड़ ली। पड़ोस में रहने वाले चाचा के लड़के शमशाद ने बचायी सब की जान।  शमशाद ने बहादुरी दिखा कर सिलेंडर को घर से बहार निकलते हुए सड़क पैर फेक दिया।  पड़ोसियों ने सिलेंडर की आग बजाने की कोशिश की।  लेकिन भगवान का शुक्र रहे ही सिलेंडर में खुद गैस ख़तम हो जाने के की बजह से आग बुझ गयी। 

सोनू ने बताया की सिलेडंर को सड़क पैर फेकने के कुछ देर बाद अपने आप सिलेंडर की आग भुज गयी। इस हादसे में परिवार और पड़ोसियों को मिलाकर करीब 4-5लोग झुलस गए।  सभी को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंच गए। 

Agra Voice आगरा वॉइस के संस्थापको ने संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारिता जगत में कदम रखा, ताकि देश का कोई व्यक्ति अपने इन् मौलिक अधिकारों से वंचित न रहे। गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। आगरा वॉइस के ‘सत्य’ की योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा